इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खननकर्ताओं से अर्थदंड की वसूली करने के लिए प्रभावी कार्रवाई शुरू

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन के प्रकरणों में उत्खनन कर्ताओं से काफी समय से लंबित अर्थदंड की वसूली करने हेतु प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इंदौर जिले में पिछले कुछ वर्षों के अवैध उत्खनन के अलग-अलग कुल 12 प्रकरणों में 37 करोड़ रूपये से ज्यादा की वसूली लंबित है, जिसके लिए अभियान चला कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

इसी कार्यवाही के क्रम में इंदौर जिले के तहसील राऊ, देपालपुर, मल्हारगंज, बिचोली हप्सी, सांवेर एवं जूनी इंदौर के समस्त संबंधित अवैध उत्खननकर्ताओं के निवासों व रिकॉर्ड अनुसार उपलब्ध पते पर संबंधित तहसील कार्यालयों से टीम पहुंची एवं अवैध उत्खनन के लंबित अर्थदंड बकाया की वसूली हेतु जारी नोटिस की तामीली कराने की कार्यवाही की गई। जिन स्थानों पर अवैध उत्खननकर्ताओं की प्राप्ति नहीं हुई उन स्थानों पर उनके परिवारजनों के माध्यम से एवं निवास स्थान / कार्यालय पर नोटिस चस्पा करते हुए तामिल कराने की कार्रवाई की गई।

नोटिस अनुसार निर्धारित समय अवधि में अर्थ दंड जमा नहीं किये जाने पर संबंधित अवैध उत्खननकर्ताओं की संपत्ति से उक्त धन राशि को भू-राजस्व के बकाया की भांति वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी । कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा समस्त संबंधित राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि लंबित बकाया राशि की वसूली यथाशीघ्र की जाए एवं बकायेदारों द्वारा यदि राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित बकायेदारों की संपत्ति की कुर्की एवं नीलामी की कार्रवाई भी की जाये।