Ekbalpur Violence: बीते साल कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके मोमिनपुर में मिलाद-उन-नबी के दिन दो समुदायों के बीच हिंसा के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 15 वें आरोपी के खिलाफ एक पूरक चार्जशीट दायर की है।
Ekbalpur Violence : जांच एजेंसी ने मंगलवार को कोलकाता की एक विशेष एनआईए अदालत में दायर पूरक आरोप पत्र में कोलकाता के खिदिरपुर निवासी मोहम्मद जीशान अकबर का नाम भी शामिल किया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में NIA ने मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
Ekbalpur Violence:NIA ने दाखिल की पूरक चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया है कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि जीशान अकबर ने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची थी। इसी के तहत गली नंबर 8, भुकैलाश रोड, मोमिनपुर, कोलकाता में हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों पर देशी बमों, पेट्रोल बमों, लकड़ी के डंडों, ईंट-पत्थर और पत्थरों का इस्तेमाल कर हमला किया था।
इतना ही नहीं, जब यह सब हो रहा था तब भीड़ ने इलाके में बिजली की आपूर्ति भी बाधित कर दी और दंगों को नियंत्रित करने के लिए गए पुलिस कर्मियों को गली नंबर 8, भूकैलाश रोड, कोलकाता में जाने से रोक दिया। साथ ही भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया था।
Ekbalpur Violence:घटना के आठ दिन बाद ही एनआईए ने शुरू कर दी थी जांच
मामला शुरुआत में 10 अक्तूबर, 2022 को इकबालपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इसके आठ दिनों के बाद एनआईए द्वारा फिर से मामला दर्ज किया गया। आरोपी दो समुदायों के बीच झड़प, ईंट-पत्थरबाजी, पथराव और बम फेंकने में शामिल थे।
Ekbalpur Violence:’क्या था पूरा मामला
मोमिनपुर इलाका कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र में आता है। यहां पैगंबर मोहम्मद की जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस के समर्थन में कुछ लोगों ने दूसरे संप्रदाय के घरों व दुकानों पर जबर्दस्ती झंडे लगा दिए थे। जिसके बाद इलाके में तलाव फैल गया था। इतना ही नहीं, सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने रविवार देर रात दूसरे समुदाय के लोगों के घरों, दुकानों, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। शिव शरण शुक्ला