Eklavya Gaur ने ‘गुंडों के हमले पर चुप्पी’ साधने वालों को बताया कायर

स्वतंत्र समय, इंदौर

पार्षद कमलेश काला के घर पर हुए एमआईसी मेंबर और विधायक रमेश मेंदोला के खास जीतू यादव के समर्थक गुंडों द्वारा किए हमले में विधायक मालिनी गौड़ ने खुलकर मोर्चा खोला हुआ है। वहीं इस मामले में उनके बेटे और हिंदरक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ ( Eklavya Gaur ) ने अप्रत्यक्ष तौर पर चुप्पी साधने वालों पर जमकर निशाना साधा है, उन्हें कायर तक संबोधित किया है।

यह नया संदेश दिया Eklavya Gaur ने

एकलव्य गौड़ ( Eklavya Gaur ) ने दस जनवरी को सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया और साथ ही इसमें द्रौपदी के चीरहरण की घटना का भी फोटो लगाया। इसमें कहा गया कि पांचाली के चीरहरण पर जो चुप पाए जाते हैं, इतिहासों के पन्नों में वो सब कायर कहलाते हैं।

पूरी तरह से विधानसभा दो व चार की लड़ाई हो गई

वहीं राजनीतिक तौर पर पहले से ही विधानसभा दो और चार में पटरी नहीं बैठी है, लेकिन इस घटना ने तो दोनों को आमने-सामने ही कर दिया है। विधायक मालिनी गौड़ इस मोर्चे पर बहुत ही आक्रामक होकर आगे आई हैं, वह कालरा और उनके परिजनों को लेकर बीजेपी दफ्तर में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के पास भी ले गई और फिर सीएम डॉ. मोहन यादव के पास एयरपोर्ट भी गई थीं। उन्होंने साफ कर दिया है कि जीतू पर कार्रवाई होने तक वह चुप नहीं बैठेंगी। वहीं पूरे शहर में भी अब हर मोबाइल में कालरा के बेटे को पीटने, नंगा करने और गालियां देने का वीडियो पहुंच चुका है। बात दिल्ली भी पहुंच चुकी है, लेकिन अभी तक पार्टी ने जीतू को ना पार्टी से बाहर करने की जहमत उठाई और ना ही उन्हें एमआईसी पद से हटाया गया। कालरा मांग कर चुके हैं कि उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए और गिरफ्तारी की जाए। उधर जीतू बचाव के लिए कभी यादव कार्ड खेल रहे हैं तो कभी एससी समाज को आगे लाकर खुद को बचाने में जुटे हुए हैं।