महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आया हुआ है। महायुति की जीत के बाद सीएम पद के लिए विगत चार दिनों से उठापठक चल रही है। वहीं सीएम पद के दो दांवेदार शिवसेना के एकनाथ शिंदे और बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस आमने- सामने आ गए है। दोनो ही सीएम पद की दावेदारी कर रहे है। वहीं अब गेंद पीएम मोदी के पाले में डालते हुए पीएम मोदी के फैंसले को सर्वमान्य करने की बात शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफेस में कही। प्रेस कांफेस ने कहा कि आज जो मेरी बात मोदीजी और अमित शाह से हुई उसमें मेने कहा है कि हमारी ओर से सरकार बनाने में कोई अड़चन नही है। सीएम के नाम का फैंसला गुरूवार को दिल्ली में पीएम के साथ तीनों दलों की बैठक के बाद किया जाएगा।
मुझे पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर- एकनाथ
महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। जहां सीएम पद के प्रबल दावेदार शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफेस में स्पष्ट कर दिया है कि वह महायुति में सबके साथ है। उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का निर्णय मान्य है महायुति गठबंधन के साथ ही जनता के लिए कार्य करना चाहते है मुझे सीएम पद की लालसा नहीं है। एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कहा है कि मुझे पीएम मोदी का हर फैंसला मंजूर है।
सीएम का मतलब आम आदमी – एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव में हमें जनता का भरोसा मिला है। इसके लिए मैं सबका दिल से धन्यवाद करता हूं। हमने लाड़ली बहन योजना पर बहुत अच्छे से काम किया। मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। सीएम का मतलब आम आदमी होता है मैंने यही सोचकर काम किया। एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि मैंने अपने आप को कभी सीएम नहीं समझा। मैंने हर क्षण जनता के लिए काम किया है। पीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया। मोदी-शाह ने जनता के सपनों को पूरा करने की ताकत मुझे दी। पीएम मोदी हमेशा एक चट्टान की तरह मेरे साथ थे।
मै जनता का लाड़का भाऊ- शिंदे
एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफेस में कहा कि चुनाव में हमें जनता का प्यार और भरोसा मिला। इसके लिए मैं सबका दिल से धन्यवाद करता हूं। हमने लाड़ली बहन योजना पर बहुत अच्छे से काम किया। मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। हमें जनता के लिए काम करना चाहिए। मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, उन्होंने कैसे अपना घर चलाया। मैं जनता का लाड़का भाऊ हूं। हमने महायुती के साथ बहुते कार्य किए है और अभी की कार्य करना बाकी है।
हौसले की उड़ान मत कर कमजोर अभी पूरा आसमान बाकी है
महायुति सरकार को मजबुत करने का इशारा करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति गठबंधन को लेकर ही महाराष्ट्र की जनता का विश्वास कायम रखना है। इसलिए उन्होंने अपनी पुरी बात एक स्लोगन में कह डाली। एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘हौसले की उड़ान मत कर कमजोर अभी पूरा आसमान बाकी है’ इसके साथ ही उन्होने गुरूवार को होने वाली तीनों दलों के फैसले की बात कही वहीं कहा कि हमने जनता के हित में मोदी जी से कह दिया है कि हमारी ओर से सीएम बनाने के लिए कोई अड़चन नहीं है। शिवसेना को पीएम मोदी का हर फैंसला मंजूर है। इसके साथ ही अब बीजेपी का सीएम होने के आसार बढ़े हुए नजर आ रहे है।