हर दिन सड़कों पर सैकड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। कभी खुद की गलती से, तो कभी सामने वाले की लापरवाही की वजह से। ऐसा ही एक भयानक एक्सीडेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान और गुस्से से भर रहा है।
क्या है वीडियो में?
ये हादसा तमिलनाडु के एक पेट्रोल पंप पर हुआ और सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला सफाईकर्मी पेट्रोल पंप के परिसर में झाड़ू लगा रही होती है। तभी एक सफेद रंग की Hyundai Creta कार, जो अभी-अभी पेट्रोल भरवाकर निकली थी, महिला को सीधा टक्कर मारती है और उसे कुचलते हुए आगे बढ़ जाती है।
Watch | Car driver flees after running over woman at petrol pump in Surat villagehttps://t.co/riJynLYbDv pic.twitter.com/9D3lIEgETB
— DeshGujarat (@DeshGujarat) July 21, 2025
कार का अगला पहिया महिला के ऊपर से गुजर जाता है, और वो जमीन पर गिर जाती है। उसी वक्त एक कर्मचारी चिल्लाता है और ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहता है। शुरुआत में ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आता, लेकिन जैसे ही उसे अपनी गलती का अहसास होता है, वह तुरंत गाड़ी रोक देता है। पास खड़े बाकी कर्मचारी भी दौड़कर आते हैं और घायल महिला की मदद करने की कोशिश करते हैं।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
ये हादसे का वीडियो @Deadlykalesh नाम के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है, और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। कमेंट्स में लोग दुख और गुस्सा दोनों ज़ाहिर कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा –’इतनी बड़ी महिला दिखी कैसे नहीं? ये हैरान करने वाला है!’
दूसरे ने गुस्से में कहा -‘ऐसे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस कौन देता है?’
कुछ लोगों ने ड्राइवर को अमीर बाप का बिगड़ा बेटा भी कहा।