EC ने नहीं की 8 आईएएस सहित 4 आईपीएस पर कार्रवाई

स्वतंत्र समय, भोपाल

लोकसभा चुनाव में ईसी ( EC ) को सबसे अधिक 10 शिकायतें कांग्रेस ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के खिलाफ की हैं। एक शिकायत तो कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने स्वयं गुरुवार को दिल्ली जाकर भारत निर्वाचन आयोग से की। इसके बावजूद आयोग ने 8 आईएएस, 4 आईपीएस सहित राज्य सेवा के अफसरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि, इस पूरे चुनाव में आयोग ने किसी कलेक्टर, एसपी को हटाने की कार्यवाही नहीं की है।

नकुलनाथ ने तीस मई को भी EC से की शिकायत

छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ ने तीस मई को चुनाव आयोग (EC ) से की गई ताजा शिकायत में कहा कि छिंदवाड़ा कलेक्टर निष्पक्ष होकर काम नहीं कर रहे हैं। उनके द्वारा मतदाताओं को भाजपा को सपोर्ट करने की बात कही गई है। इसके पहले चुनाव प्रचार के दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के विरुद्ध कांग्रेस चुनावी सभा के लिए परमिशन देने के बाद उस स्थान पर सुरक्षा के लिहाज से परमिशन रद्द करने और एक दिन बाद उसी स्थान पर सीएम की सभा के लिए परमिशन देने के मामले में शिकायत कर चुकी है। छिंदवाड़ा कलेक्टर के अलावा बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के विरुद्ध बालाघाट में मतदान होने के पहले तक दो-तीन शिकायतें की गई थीं। एक शिकायत जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के विरुद्ध भी हुई थी। तीन पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, अभिषेक तिवारी और समीर सौरभ की भी शिकायत हुई है। व्यास अलीराजपुर एसपी हैं जबकि अभिषेक सागर और सौरभ बालाघाट एसपी हैं।

इन आईएएस, आईपीएस के विरुद्ध शिकायतें

एसीएस वन जेएन कंसोटिया, पीएस स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शर्मी, एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अमित तोमर, पूर्व पंजीयक सहकारिता आईएएस आलोक कुमार सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, आईपीएस उपेंद्र जैन, वन संरक्षक नर्मदापुरम अनिल कुमार शुक्ला सहित डीएफओ भोपाल के विरुद्ध शिकायतें की गई हैं। वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सीईओ स्मार्ट सिटी ग्वालियर नीतू माथुर, जबलपुर एसडीएम पंकज मिश्रा, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी जेपी गुप्ता, तहसीलदार ताल, एसडीएम आलोट, एसडीएम मंडला सोनल सेडाम आदि के विरुद्ध शिकायतों पर आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया है।

इन अधिकारियों के खिलाफ भी की गई हैं शिकायतें

सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपम रायचूरा, सिवनी प्रणय श्रीवास्तव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी इंदौर मनीष खरे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी संजय गुप्ता, ग्वालियर अंशू सिंह,रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी, सीहोर आरटीओ, भोपाल आरटीओ संजय तिवारी, सिवनी एआरटीओ देवेश बाथम, एसपी ईओडब्ल्यू इंदौर धनंजय शाह, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, डीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी गोहद उमाशंकर शर्मा, एएसपी खंडवा महेंद्र तारणेकर, उपायुक्त सहकारिता इंदौर एमएल गजभिए, प्रभारी उपायुक्त अशोकनगर पीएस बरोठिया, संयुक्त आयुक्त सहकारिता विनोद सिंह, खनिज अधिकारी इंदौर धर्मेंद्र चौहान, प्रभारी तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, प्रभारी तहसीलदार नईगढ़ी दीपक तिवारी, तहसीलदार बमौरी गजेंद्र सिंह लोधी, तहसीलदार सिंगरौली रमेश कोल, तहसीलदार शत्रुघन चौहान तथा सीईओ जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें चुनाव आयोग में पेंडिंग हैं।