चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी: Congress

स्वतंत्र समय, चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों की शिकायत खारिज होने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ( Congress ) ने चुनाव आयोग को जवाब दिया। कांग्रेस ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने उसकी शिकायतों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई।

Congress ने कहा चुनाव आयोग का जवाब का लहजा अपमानजनक

कांग्रेस ( Congress ) महासचिव जयराम रमेश सहित अन्य कांग्रेस नेताओं की ओर से लिखे गए पत्र में कहा कि चुनाव आयोग का जवाब अपमानजनक लहजे में लिखा गया है। अगर चुनाव आयोग इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता रहा तो पार्टी के पास ऐसी टिप्पणियों के लिए कानूनी सहारा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी है। हमें नहीं पता कि आयोग को कौन सलाह दे रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि आयोग यह भूल गया है कि यह संविधान के तहत स्थापित एक निकाय है। इससे पहले, चुनाव आयोग ने 29 अक्टूबर को कांग्रेस की शिकायत खारिज कर दी थी। आयोग ने 1600 पेज के जवाब में आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया था।