चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया बेबुनियाद, जारी किया फैक्ट चेक

राहुल गांधी : निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव 2024 की गिनती और नतीजों पर उठाए गए आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। आयोग ने सोशल मीडिया पर फैक्ट चेक जारी कर कहा कि राहुल के सभी दावे भ्रामक, तथ्यहीन और बेबुनियाद हैं। आयोग ने साफ कहा कि एक साल पहले हुए चुनावों को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं और इनका कोई ठोस आधार नहीं है। चुनाव आयोग ने जनता से अपील की है कि झूठे और भ्रामक बयानों पर भरोसा न करें, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुसार हुई थी।

कर्नाटक में सभी बीएलओ, बीएलए और दल रहे शामिल

कर्नाटक में वोटर लिस्ट तैयार करने के काम में 31 डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (डीईओ), 419 इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ/एईआरओ), 58,834 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) ने मिलकर अहम भूमिका निभाई। हर पार्टी के लोग इसमें जुड़े थे। वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट और फाइनल वर्जन कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के साथ साझा किया गया। इससे सभी को जानकारी दी गई कि लिस्ट में कौन-कौन शामिल है और क्या बदलाव हुए हैं। इस तरह प्रक्रिया पारदर्शी और सबकी भागीदारी के साथ पूरी की गई।

चुनाव आयोग ने कहा– कोई आपत्ति नहीं मिली, 2.82 लाख कर्मचारियों ने निभाई ज़िम्मेदारी

चुनाव आयोग ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और सफल तरीके से पूरे किए गए। इसके लिए 2,82,648 मतदान अधिकारियों ने देशभर में सेवाएं दीं। इन अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया। इसके अलावा 28 रिटर्निंग ऑफिसर (RO), 259 असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO), 113 ऑब्जर्वर और 4,230 काउंटिंग ऑब्जर्वर ने भी अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं। आयोग ने यह भी साफ किया कि मतदाता सूची की अंतिम प्रति के खिलाफ किसी ने भी कोई अपील या शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिससे यह साबित होता है कि सूची सभी पार्टियों के लिए स्वीकार्य थी।