बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राज्य की सियासत गर्मा चुकी है। सभी प्रमुख दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं और टिकट को लेकर अंदरखाने मंथन भी जारी है। ऐसे में आरजेडी के कद्दावर नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेतृत्व को सीधा संदेश दे दिया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें महुआ विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया, तो RJD को वहां हार का सामना करना पड़ेगा।
महुआ से चुनाव लड़ने का किया साफ ऐलान
तेज प्रताप यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा कि वे इस बार भी महुआ से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं और यही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी चेताया कि अगर पार्टी ने उन्हें इस सीट से मौका नहीं दिया, तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे। उनका यह बयान आते ही बिहार की राजनीतिक गलियों में हलचल तेज हो गई है।
जनता की मांग पर फिर से तैयार मैदान में उतरने को
हाल ही में तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले के महुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। उन्होंने वहां मौजूद समर्थकों से कहा कि अगर जनता की मांग होगी, तो वे एक बार फिर विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर भारी संख्या में उनके समर्थक जुटे थे और उनके वाहनों पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का लोगो साफ नजर आ रहा था।
समर्थकों का उत्साह, लगाए नारे
तेज प्रताप यादव के इस दौरे के दौरान समर्थकों में भारी जोश देखा गया। उन्होंने ‘महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप जैसा हो’ जैसे नारों से माहौल को पूरी तरह राजनीतिक रंग दे दिया। यह नारेबाजी एक स्पष्ट संकेत था कि महुआ में तेज प्रताप की लोकप्रियता अब भी बरकरार है और उनके समर्थक उन्हें एक बार फिर उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं।
विधानसभा में भी दिखा अलग अंदाज
तेज प्रताप यादव मंगलवार को बिहार विधानसभा में एक अलग लुक में नजर आए। जहां उनकी पार्टी आरजेडी के बाकी नेता वोटर लिस्ट समीक्षा के विरोध में काले कपड़ों में पहुंचे थे, वहीं तेज प्रताप सफेद कुर्ता-पायजामा में दिखे। जब मीडिया ने उनसे इस भिन्नता का कारण पूछा, तो उन्होंने कहा, “मैं सादा जीवन, उच्च विचार में विश्वास करता हूं। मैं केवल शनिवार को काले कपड़े पहनता हूं।” इससे एक बार फिर उनकी अलग राजनीतिक शैली सामने आई।