शाहरुख बाबा/हरदा- पूज्य श्री सिंधी समाज हरदा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव आज होने थे जिसका शुभारंभ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सोमनदास जी द्वारा फीता काटकर और भगवान झूलेलाल जी की फोटो पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया जिसमें समाज के सभी नवयुवक वरिष्ठजनों ने आज चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सवेरे 10 बजे से ही पूज्य सिंधी समाज की धर्मशाला मैं लोगों की लंबी लाइन देखी गई
जिसे देखकर ऐसा लगा जैसे आज समाज पूरे जोश के साथ कोई उत्सव मना रहा हो अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी एक साथ बैठकर लोगों का अभिनंदन कर रहे थे और चुनाव को एक नया आयाम दिया जा रहा था जहां पर प्रत्याशी एक दूसरे के विरोध में देखते हैं उसके उलट दोनों प्रत्याशी गले मिलकर और एक दूसरे से हंसी मजाक करते हुए चुनाव का आनंद उठा रहे थे जिससे समाज के चुनाव मैं ऐसा माहौल निर्मित हो रहा था जैसे कोई चुनाव नहीं होते हुए कोई त्यौहार मनाया जा रहा है
इस सामाजिक चुनाव में एक और महत्वपूर्ण बात यह रही कि समाज में आज 20 साल बाद चुनाव हो रहे थे जिसके कारण भी माहौल बहुत ही खूबसूरत और उत्साहवर्धक हो गया था इसमें मुख्य भूमिका चुनाव समिति की भी रही जिन्होंने पूरा आयोजन और पूरी व्यवस्थाएं बहुत ही बारीकी से की थी जिसमें चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री नारायण दास जी खेरवानी की भूमिका सराहनीय रही उनके नेतृत्व में चुनाव समिति ने एक समाज में अपनी विश्वसनीयता साबित की ओर समाज को एक अध्यक्ष दिया चुनाव प्रत्याशी श्री नरेश पाहुजा और श्री तोलाराम असरानी के बीच में हुआ था
जिसमें श्री तोलाराम आत्मज श्री टेकचंद जी असरानी 274 वोटों से विजयी घोषित किए गए, उसके बाद दोनों प्रत्याशी ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी और पूज्य सिंधी समाज की धर्मशाला से बड़ी सिंधी कॉलोनी तक बैंड बाजों के साथ जुलूस निकाला गया और भगवान झूलेलाल मंदिर में आकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आशीर्वाद दिया नवनिर्वाचित अध्यक्ष को समाज के सभी लोगों ने और चुनाव समिति ने बधाइयां दी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जगह-जगह फूल माला से स्वागत किया गया और बधाई दी बधाई देने वालों में मनोज केसवानी, तिलोक आडवाणी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्षअमर रोचलानी खिलाड़ी मल लालवानी सुनील रोचलानी गुरमुखदास पेसवानी , समाज के सभी लोगों ने बधाई दी