जल्द ही 8 Electric Bus की सवारी कर सकेंगे इंदौरवासी

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर की जनता को बेहतर लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने और वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए शहर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों ( Electric Bus ) का संचालन शुरू हो रहा है। इस वक्त बीआरटीएस कॉरिडोर में प्रायोगिक तौर पर दो इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही है। प्रारम्भिक तौर पर 8 बसों को चलाने का प्लान तैयार किया गया है। इधर इंदौर नगर निगम ने बसों और डिपो के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तय नहीं हुआ की डिपो का कहा बनाया जाएगा। इसके लिए सरकारी जमीन देखी जा रही है।

Electric Bus चलाने का उद्देश्य प्रदूषण भी कम हो 

प्रधानमंत्री ई-बस ( Electric Bus ) योजना के अंतर्गत यह बस सेवा इंदौर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी संचालित होगी। इसी प्रकार एक अन्य जानकारी के मुताबिक नगर निगम और आईसीटीएसएल ने बेटरी से चलने वाले अन्य वाहनों के लिए शहर में 18 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह चिन्ह्ति की है। 18 स्टेशनों में 9 चार्जिंग स्टेशन और बनकर तैयार , विद्युत कनेक्शन होना बाकी है। लोक परिवहन के क्षेत्र में इंदौर लगातार आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में शहर की सडक़ों पर सिटी बस, आई बस, आटो रिक्शा, ई- रिक्शा , ई- बाइक समेत अन्य वाहन दौड़ रहे है। इसी बीच शहर में इलेक्ट्रिक बसों संचालन शुरू होने वाला है। इस नई बस सेवा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहर की जनता को बेहतर लोक परिवहन सेवा उपलब्ध मिल सके तथा वाहनों के प्रदूषण भी कम हो सके।

इलेक्ट्रिक बसें कहां चलेगी…

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर जब एक अधिकारी से पूछा गया की इलेक्ट्रिक बसे बीआरटीएस कॉरिडोर में चलाई जाएगी या शहर के विभिन्न रुटों पर। इस पर अधिकारी ने बताया की अभी यह कुछ भी तय नहीं हुआ है। पहले बसें यहां आना शुरू हो जाए। उसके बाद शहर के वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा यह निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल बीआरटीएस में दो इलेक्ट्रिक बसे चल रही है। ऐसी चर्चा है की 8 बसें चलाई जाएगी। इसके बाद जैसे जैसे इस योजना का विस्तार होगा वैसे वैसे बसें भी बढ़ा दी जाएगी।

डिपो के लिए देखी जा रही है जमीन

उधर नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर ग्राउंड स्तर तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के अंतर्गत शुरू होने वाली इस योजना के तहत इंदौर नगर निगम ने डिपो के लिए सरकारी जमीन देखना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की निगम ने डिपो के लिए विजय नगर और बड़ा गणपति क्षेत्र में सरकारी जमीन देखी है। इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

9 चार्जिंग स्टेशन और बनकर तैयार

अपर आयुक्त और एआईसीटीएसएल के प्रभारी पाठक ने बताया कि वर्तमान समय में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों पर 09 और इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम स्टेशन बनकर तैयार है लेकिन इन्हें अभी तक चालू नहीं किया गया है क्योंकि विद्युत कनेक्शन होना बाकी है । अपर आयुक्त ने बताया कि विद्युत कनेक्शन के लिए एआईसीटीएसएल द्वारा विद्युत विभाग को पत्र लिख दिया गया है । कंपनी जल्द ही इन सभी पर विद्युत कनेक्शन करवा कर चालू करवा देगी।
इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम स्टेशनों पर लगाए जाएंगे बैटरी स्वीपिंग स्टेशन

ये है प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन…

  1. गोकुलदास अस्पताल
  2. गोल्डन गेट एसजीएसआईटीएस
  3. स्नेहलता गंज, राजकुमार ब्रिज
  4. मालवा मिल, सिटी बस स्टॉप
  5. रसोमा बस डिपो
  6. आईटीआई अपांग छात्रावास, प्राइम सिटी
  7. पोलो ग्राउंड सीएम राइज स्कूल
  8. पोलो ग्राउंड, एमईएमई कार्यालय
  9. किला मैदान, आईएमसी जोन कार्यालय के पास
  10. अग्रसेन नगर मेन रोड
  11. गुरुनानक टिम्बर मार्केट, धार रोड
  12. स्वामीनारायण मंदिर, डीमार्ट के पास धार रोड
  13. महू नाका
  14. मधुबन कॉलोनी, पुराना आरटीओ रोड
  15. सैफी नगर मेन रोड
  16. रीजनल पार्क
  17. आईटी पार्क, पिपलियापाला
  18. जावरा कंपाउंड