मध्यप्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। नवरात्रि के पहले दिन से प्रदेश में बिजली के दाम कम हो जाएंगे। इस फैसले का सीधा लाभ करीब 25 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। लंबे समय से बढ़ते बिलों से परेशान लोगों के लिए यह कदम किसी राहत से कम नहीं है।
कोयले पर जीएसटी में बड़ा बदलाव
दरअसल, केंद्र सरकार ने बिजली उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कोयले पर लगने वाले जीएसटी दरों में संशोधन किया है। पहले कोयले पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जिसे अब बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही, ₹400 प्रति टन वसूला जाने वाला कंपनसेशन सेस पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इस बदलाव का असर सीधा बिजली की लागत पर पड़ेगा।
टैरिफ स्लैब जस का तस, घटेगा फ्यूल चार्ज
बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि टैरिफ स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। यानी घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं की श्रेणियों में कोई फेरबदल नहीं होगा। राहत फ्यूल चार्ज में कमी के जरिए मिलेगी, जिससे कुल बिजली बिल घट जाएगा।
22 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली
सोमवार, 22 सितंबर 2025 से यानी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के साथ प्रदेश भर में बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट सस्ती हो जाएगी। इस दर कटौती से छोटे और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
मासिक बचत की गणना
अगर किसी परिवार की औसत मासिक खपत 300 यूनिट है, तो उन्हें हर महीने करीब ₹66 की बचत होगी। यह राहत सीधे तौर पर लाखों परिवारों को आर्थिक सहूलियत देगी और त्योहारी सीजन में खर्चों का बोझ कम करेगी।
उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान
बिजली के दामों में कमी की घोषणा के बाद उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है। त्योहारी सीजन में जब खर्च बढ़ जाते हैं, ऐसे समय में बिजली के बिलों में कटौती घर-घर में राहत लेकर आएगी।