स्वतंत्र समय, भोपाल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों ( Elephants ) की मौत के बाद मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात अफसरों की आपात बैठक बुलाई। उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट अधिकारियों से 24 घंटे में मांगी है। मुख्य सचिव अनुराग जैन आपात बैठक में वर्चअली शामिल हुए। घटना की स्थिति को जानने के लिए सीएम ने वन राज्य मंत्री सहित एसीएस सहित दो अफसरों को उमरिया जाने के निर्देश दिए हैं।
Elephants की मौत के मामले में सीएम ने आपात बैठक बुलाई
उज्जैन से लौटते ही सीएम डॉ. यादव ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री निवास में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा, एसीएस वन अशोक वर्णवाल सहित फॉरेस्ट अधिकारियों की बैठक बुलाई और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई 10 हाथियों ( Elephants ) की मौत के मामले में रिपोर्ट ली। सीएम ने घटना के संपूर्ण पहलुओं की जानकारी लेने के लिए उच्च स्तरीय दल उमरिया भेजने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने सीएम को बताया कि एक्सपर्ट ने कहा है कि हाथियों की मृत्यु के संबंध में की गई जांच रिपोर्ट आने में अभी चार दिन लगेंगे। इस अवधि में घटना से जुडेÞ विभिन्न बिंदुओं पर जांच की कार्रवाई चल रही है। इस पर सीएम ने कहा-वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सहित एसीएस फॉरेस्ट अशोक वर्णवाल और वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव उमरिया जाएंगे। सीएम ने बैठक में कहा-दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।