ELON के टेस्ला की भारत में एंट्री , 15 जुलाई से खुलेगा पहला शोरूम

कार लवर्स के लिए बड़ी खबर है। एलान मस्क की टेस्ला भारतीय मार्किट में एंर्टी करने वाली है। बताया जा रहा है की टेस्ला के शौरूम 15 जुलाई भारत में खोले जाएगा। बता दे की टेस्ला का सबसे पहला शोरूम भारत की आर्थिक राजधानी और सपनो के शहर मुंबई में खुलेगा। देश के कार प्रेमियों के लिए ये सबसे अच्छी खबर है। देश में टेस्ला के Model Y की शुरुआत में बिक्री हो सकती है।

दुनिया के सबसे रिच पर्सन Elon Musk  देश में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला का एक शौरूम खोलने जा रहे है। ये शोरूम 15 जुलाई से प्रांरभ होगा। बताया जा रहा है की इसका दूसरा शोरूम दिल्ली में खुलेगा। ऐसा नहीं है की मस्क भारत में टेस्ला पहली बार लांच करने का सोच रहे है। एलान कुछ वर्षो से भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को इंट्रोडूस  करने का प्रयास कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक , टेस्ला के Model Y की शुरुआत में बिक्री की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को चीन के शंघाई की गीगाफैक्टरी से लाया जायेगा।

Model Y की कीमत जानकर हो जायेगे हैरान 

Model Y को चीन से इम्पोर्ट किया जायेगा। इसकी एक्चुअल कीमत लगभग 27 लाख रुपये बताई जा रही है , लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी लगने के बाद इसकी कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।

चीन मार्किट में घाटी टेस्ला की बिक्री

चीन और अमेरिका जैसी देशो में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल टेस्ला की बिक्री कम हुई है। इन देशो में टेस्ला की बिक्री का अकड़ा एक – दो नहीं बल्कि 13 प्रतिशत तक घाटा है। ऐसे में एलोन मस्क ने इसे भारत में लांच किया है। बता दे की केंद्र सरकार ने पिछले महीने बहार के इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की कंपनियों के इनवेस्टमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई योजनाए तैयार की थी। सरकार पिछले साल से इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को देश में बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम बना चुकी है।