CM योगी : गोरखपुर की कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए नया स्कूल सत्र खास बन गया। आर्थिक परेशानी की वजह से उसकी पढ़ाई रुकने वाली थी, लेकिन मंगलवार को जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उसकी यह चिंता खत्म हो गई।
मुख्यमंत्री ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी—या तो फीस माफ करवाई जाएगी या खुद व्यवस्था करेंगे। मुख्यमंत्री ने उसकी साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा भी पूरी की। पंखुड़ी ने कहा, महाराज जी जैसा कोई नहीं। सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनकर अफसरों को समाधान के निर्देश दे रहे थे।
पंखुड़ी ने सीएम योगी को सौंपा प्रार्थना पत्र, बोली- पढ़ना चाहती हूं
मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उसने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा, महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या इंतजाम करवा दीजिए। मुख्यमंत्री ने रुककर उसकी बात सुनी और सारी परेशानी जानी। पंखुड़ी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। पिता दिव्यांग हैं, मां नौकरी करती हैं। फीस न होने से स्कूल नहीं जा पा रही थी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी—या तो फीस माफ होगी या सरकार इंतजाम करेगी। यह सुनकर खुश पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचाने की इच्छा जताई, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत पूरा कर दिया।
गोरखपुर में CM योगी का जनता से संवाद, 100 समस्याओं पर दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों की परेशानियां सुनीं और भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का हल होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर तकलीफ को गंभीरता से लें और समय पर उसका समाधान करें। सीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जरूरतमंदों को आवास और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा और जिनको इलाज की जरूरत है, उनके लिए अस्पताल से खर्च का अनुमान लेकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।