Emotional Viral Video: कहा जाता है कि मां का प्यार दुनिया में सबसे अनमोल होता है। चाहे कोई भी संकट क्यों न हो, मां हमेशा अपने बच्चे की ढाल बनकर खड़ी रहती है। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इंसानियत और मां-बेटे के रिश्ते की गहराई दिखाता है।
इस वीडियो में एक हिरण का बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता है और जंगल में कहीं खो जाता है। मां उसे ढूंढने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन नाकाम रहती है। वहीं, एक दया से भरे दिल वाले युवक को जंगल में वह हिरण का बच्चा मिल जाता है और वो उसे मां से मिलाने का फैसला करता है।
The way mother looking at guy 🥺❤️🩹pic.twitter.com/nL2oBcdHUR
— Interesting things (@awkwardgoogle) July 29, 2025
इमोशल वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब युवक हिरण के बच्चे को लेकर उसकी मां के पास पहुंचता है, तो दोनों की भावनाएं जैसे छलक पड़ती हैं। हिरण का बच्चा पहले युवक को देखता है, फिर दूर खड़ी अपनी मां को पहचानते ही खुश हो जाता है। मां भी बच्चे को देखते ही धीरे-धीरे पास आती है। युवक बहुत प्यार से बच्चे को जमीन पर रखकर उसकी मां के पास छोड़ देता है। इस पल में हिरणी की आंखों में जैसे कृतज्ञता के आंसू दिखते हैं।
यह वीडियो @awkwardgoogle नाम के X (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे देख लोग भावुक हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इंसानियत अभी जिंदा है,’ तो किसी ने कहा, ‘इससे बड़ा पुण्य कुछ हो ही नहीं सकता!’ आज जब दुनिया में संवेदनाएं कम होती जा रही हैं, ऐसे वीडियो दिल को राहत देते हैं और यकीन दिलाते हैं कि दया, प्यार और ममता अब भी जिंदा है।