निर्माण कार्यों की प्रगति पर जोर, अधूरे प्रोजेक्ट जल्द होंगे पूरे

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि इंदौर बायपास पर किसी भी परिस्थिति में ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को स्पष्ट निर्देश दिए कि रालामंडल, कनाड़िया, बेस्ट प्राइज और अर्जुन बरोदा क्षेत्र में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के डायवर्शन मार्गों पर 24 घंटे क्रेन और अमला तैनात रहे। खराब होने वाले वाहनों को तुरंत हटाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

नवरात्रि के लिए विशेष इंतज़ाम

मंत्री ने इंदौर-देवास बायपास और उज्जैन रोड पर नवरात्रि के दौरान यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अमले से बेहतर समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए।

सड़कों की मरम्मत अभियान

बरसात से खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अभियान चलाकर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गड्ढों को भरने और मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू करें। सिलावट ने पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया, ताकि रात में यातायात सुचारू रह सके।

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

रेसीडेंसी स्थित बैठक में मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र की निर्माणाधीन सड़कों, पुल और पुलियाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें तुरंत शुरू करें, चल रहे कार्यों को समयसीमा में पूरा करें और पूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र लोकार्पित किया जाए।

ट्रैफिक जाम की समस्या और समाधान

हाल ही में अर्जुन बरोदा डायवर्शन पर एक भारी वाहन खराब हो जाने से लंबा जाम लग गया था। मंत्री ने ऐसी स्थिति दोबारा न बनने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभाग मिलकर तत्काल समन्वित कार्रवाई करें। यहाँ डामरीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बेस्ट प्राइज जंक्शन पर भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएंगे।

बड़ी परियोजनाओं की प्रगति पर जोर

मंत्री ने इंदौर-उज्जैन 6 लेन हाईवे और प्रस्तावित ग्रीनफील्ड मार्ग की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ये सड़कें समय पर पूरी हों। इसके अलावा मांगलिया रेलवे ओवरब्रिज, कैलोद हाला, लसूडिया मोरी, सिंगापुर टाउनशिप ब्रिज, जामोदी-सोलसिंधी और सिमरोड़-हिरली मार्ग पर बन रहे ब्रिज की प्रगति भी परखी गई।

सुरक्षा इंतजाम और सामाजिक जिम्मेदारी

बैठक में मंत्री सिलावट ने सांवेर क्षेत्र में पानी में डूबने से बच्चों की मौत की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने तीनों एसडीएम को निर्देश दिया कि सभी तालाबों, नालों, खदानों और जलभराव वाले स्थानों पर सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएँ। तार फेंसिंग और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएँ। उन्होंने आगामी नवरात्रि उत्सव को देखते हुए गरबा स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।