कर्मचारियों का DA 5 प्रतिशत बढ़ा

स्वतंत्र समय, भोपाल

एमपी सरकार ने प्रदेश के करीब 7.30 लाख अधिकारियों तथा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA ) 5 प्रतिशत बढ़ाकर केंद्र के समान 55 प्रतिशत कर दिया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यक्रम में की। इससे सरकार पर 175 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों के समान हुआ DA

मुख्यमंत्री ने कहा-कर्मचारियों के प्रमोशन की मांग लंबे समय से चल रही है। 2016 से यह मांग लंबित है हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी कर्मचारियों के सभी वर्गों के प्रमोशन जल्द से जल्द हो सके। सीएम ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत और 1 जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते ( DA ) की अतिरिक्त किस्त मंजूर की गई है। अब इनका महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत हो गया है। एरियर की राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक कर दिया जाएगा।

प्रमोशन पर बीच का रास्ता निकाल रहे

सीएम यादव ने कहा-बहुत जल्द सभी वर्गों का प्रमोशन शुरू किया जाएगा। 2016 से प्रमोशन का मामला कई कारणों से उलझा हुआ है। ऐसे में हमारी मंत्रिमंडल की एक समिति बनाई गई थी। अधिकारियों के सभी वर्गों से बात कर रहे हैं कि बीच का रास्ता निकाला जाए। मैं मानकर चलता हूं कि हमारे भगवान महाकाल चाहेंगे तो जल्दी वह समय आएगा जब हम इसकी न केवल घोषणा करेंगे बल्कि उसे लागू भी करेंगे।
किसी प्रकार के

जिहाद या लव जिहाद की अनुमति नहीं: सीएम

राजधानी भोपाल में लव जिहाद की कुछ घटनाएं सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सुशासन के लिए जाना जाता है, इसलिए यहां अपराध और अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है। जो अपराध करेगा उसे दण्ड मिलेगा, हमारी सरकार ने प्रदेश की धरती पर किसी प्रकार के जिहाद या लव जिहाद की अनुमति नहीं दी है। जो हमारी धरती पर यह करता पाया जाएगा उसे छोडेंगे नहीं, वह राज्य के अंदर हो या राज्य से बाहर भागा हो, हमारी पुलिस उसे हर जगह से पकड़ कर लाएगी। यह हमारा संकल्प है।