स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर शहर के गांधीनगर स्थित इंफोसिस कंपनी में तेंदुए के साथ अब उसके शावकों के पैरों के निशान पाए गए हैं। इंफोसिस कंपनी के पास ही मादा तेंदुए ने शावकों को जन्म दिया है। बुधवार को एक किसान ने तेंदुए के साथ उसके शावकों को देखा। इंफोसिस कैंपस में ड्रोन से भी सर्चिंग की गई। कंपनी के कैंपस में तेंदुआ दिखने के बाद कर्मचारियों की मौज हो गई है। आईसीएस और इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की छूट दे दी है।
सर्चिंग के दौरान वन विभाग को दिखे थे पैर के निशान
बता दें कि मंगलवार सुबह शहर के इंफोसिस कंपनी के कैंपस में तेंदुआ के पैरों के निशान पाए गए थे। जिसके बाद से कंपनी के कर्मचारी खौफ में हैं। इंफोसिस और टीसीएस दोनों कंपनी के कर्मचारियों को साफ हिदायत दी गई है कि वे बाहर न निकलें। इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में टीसीएस और इंफोसिस अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र चलाती हैं। दोनों कंपनी के विशाल परिसर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। दरअसल इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र में बीएसएफ के अधिकारी द्वारा तेंदुआ देखे जाने की जानकारी के बाद से ही वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग करने में लगी हुई है।
मंगलवार को वन विभाग की टीम ने इंफोसिस कंपनी के कैंपस में पिंजरा लगाया था । लेकिन तेंदुआ पिंजरे में कैद नहीं हुआ। इंफोसिस के पास एक किसान ने अपने ही खेत में तेंदुए के बच्चों और मादा को कैंपस में कूदते हुए देखा है।
इसके बाद वन विभाग की टीम अब कैंपस के अंदर और बाहर की तरफ भी सर्चिंग करने में लगी हुई है। जहां किसान ने बच्चों को देखा था। वहां तेंदुए के पगमार्ग भी वन विभाग की टीम को मिले हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम सर्चिंग करने में लगी हुई है। वही तेंदुए के मूवमेंट को लेकर भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किया जा रहे हैं।