जब तक Encroachment नहीं हटता अन्न नहीं खाऊंगा: विधायक

स्वतंत्र समय, रीवा/भोपाल

अतिक्रमण ( Encroachment ) मामले को लेकर दो दिन तक नजरबंद रहे मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार रात को पुलिस से झड़प कर भाग गए। वे समर्थकों के साथ सीधे देवरा गांव के महादेवन मंदिर पहुंच गए। जहां पुलिस ने उन्हें दोबारा हिरासत में ले लिया।

मैं Encroachment को गिराने का काम करूंगा

बताया जा रहा है कि विधायक की दोपहर में ही जमानत हो गई थी। इस बात की आशंका थी कि उनके बाहर निकलते ही दोबारा विवाद की स्थिति बन सकती है इसलिए पुलिस उन्हें रिहा नहीं कर सकी थी। पुलिस और प्रशासन ने विधायक से कहा कि 15 दिन तक महादेवन मंदिर न जाएं। इतना सुनते ही वे कुर्सी से उठ गए और समर्थकों से कहा-चलो देवरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा-मैं मुक्त होकर सीधा महादेवन मंदिर जा रहा हूं। जहां पहुंचकर मैं अतिक्रमण ( Encroachment ) को गिराने का काम करूंगा। पिछली बार जो काम अधूरा रह गया है, उस काम को हर हाल में पूरा करके रहूंगा।

अतिक्रमण हटाने पर अड़े रहे प्रदीप पटेल

इस घटनाक्रम से पहले विधायक पटेल ने कहा कि जब तक मैं मौके पर जाकर अतिक्रमण को गिरा नहीं देता, तब तक अन्न का एक दाना ग्रहण नहीं करूंगा। मैं यहां से छूटते ही अतिक्रमण हटाने हथौड़ा लेकर जाऊंगा। विधायक का कहना है कि जब तक वे अपनी प्रतिज्ञा पूरी नहीं करेंगे, केवल पानी और जूस ही ग्रहण करेंगे। विधायक की इस कसम ने पुलिस और प्रशासनिक महकमे की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने मामले में मऊगंज विधायक के खिलाफ बीएनएस की धारा 126,135 और170 के तहत केस दर्ज किया है।