नगर क्षेत्र में फैला अतिक्रमण हटाया गया

आज नगर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया कहीं-कहीं प्रशासन की और अतिक्रमणकारियों की नोकझोंक भी देखी गई वहीं कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से भी अपना अतिक्रमण हटा लिया इधर नजई बाजार जूता चप्पल मार्केट में भेजा अतिक्रमण था जिसे शक्ति के साथ हटाया गया

आजाद चौक पर जाते जाते शाम 5:00 बज गए जिससे वहां का अतिक्रमण अभी हाल फिलाल नहीं हट पाया इधर शाही रोड स्थित महावीर प्याऊ के आसपास का अतिक्रमण संपूर्ण तरीके से पिछले 2 दिन से हट रहा है आज भी शक्ति से हटाया गया ।अतिक्रमणकारियों के लिए पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश के चलते यातायात प्रभारी अधीक्षक ने आज अतिक्रमण कार्यों को समझाया और कहा कि इस अतिक्रमण से नगर की सुंदरता खत्म हो रही है यदि आप लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे तो इसमें जहां एक नगर सुंदर लगेगा वही आप लोगों को भी आगामी समय में कोई परेशानी नहीं होगी

वही नगर पालिका परिषद की यो साहब निहालचंद जी के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जैन साइकिल ने कहा कि महावीर प्याऊ के ठीक पीछे तरफ सार्वजनिक लघु शंका केंद्र बनाए जाएं एवं आगे तरफ जो प्याऊ वर्षों से चल रही है उसे संचालित किया जाए ।एवं उसकी तीसरी मंजिल पर ट्रांसफार्मर रखी जाएं वहीं दूसरी ओर जनहित में कुछ लोगों का मत है कि महावीर प्याऊ को संपूर्ण तरीके से हटाकर यहां पर एक पार्क एवंस्टैंड का निर्माण किया जाए जिससे बाजार में आने वालों के लिए वहां पर एक जन सुविधा मिल सके खैर जो भी है नगर पालिका परिषद का यह अतिक्रमण कितने दिन टिकता है यह देखना है क्योंकि अतिक्रमणकारियों का एक और काम करते हैं शासन प्रशासन के आते हटा लेते हैं और कुछ दिन बाद सपा ही जमा लेते हैं