दुश्मनों को मिला करारा जवाब “ऑपरेशन सिंदूर” ने दिखाई भारत की शक्ति,: सीएम डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “जो प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, वह करके दिखाते हैं।” डॉ. यादव ने कहा, “हमारी सेना जगदंबा की तरह शक्तिशाली है। हम नवदुर्गा की तरह प्रचंड और अडिग। दुश्मनों के मंसूबों को ध्वस्त करने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है। पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर भारतीय सेना ने यह फिर से सिद्ध कर दिया है कि भारत किसी भी चुनौती का करारा जवाब देने में सक्षम है। पूरा देश आज गर्व और उल्लास से भर उठा है।”

सिंदूर ने दिया संकेत-मर्यादा को चुनौती दी तो मिटा देंगे धूल
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ ही यह संकेत दे देता है कि जिसने भी भारत की मर्यादा को चुनौती दी, उसे धूल चटा दी जाएगी। हमारे वीर जवानों ने ये सिद्ध कर दिया कि भारत की ओर आंख उठाने वालों का अंजाम क्या होता है।” मुख्यमंत्री ने उस ऐतिहासिक क्षण को भी याद किया जब प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि “भारत की ओर गलत नजर डालने वाला कोई भी स्थान या व्यक्ति अब बच नहीं पाएगा।” डॉ. यादव ने इस दृढ़ संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री को “कोटिशः बधाई” दी और कहा कि “यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि राष्ट्र की सामूहिक चेतना का जागरण है।”

हम पीएम मोदी के साथ है खड़े
डॉ. यादव ने यह भी कहा, “हम सब प्रधानमंत्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार और देश का हर नागरिक आज इस विजयगाथा में भागीदार है। यह हमारी राष्ट्रीय एकता, सैन्य पराक्रम और नेतृत्व की दृढ़ता का प्रतीक है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “इस ऑपरेशन में किसी भी निर्दोष को क्षति नहीं पहुंची, केवल आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया गया है। यह ‘56 इंच के सीने’ की ताकत है, जो आज हर भारतवासी को गौरव से भर रही है।”