ENG vs IND 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को उस समय एक निजी त्रासदी का सामना करना पड़ा, जब उनकी मां सीमा गंभीर को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तत्काल आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस कठिन समय में परिवार के साथ रहने के लिए गंभीर इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं।
गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के बेकेनहैम, केंट में अभ्यास सत्र में उतरी, जहां वे 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ की तैयारी कर रही है। यह जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा पुष्टि की गई है कि गंभीर 11 जून को हुई इस पारिवारिक आपात स्थिति के बाद तुरंत भारत के लिए रवाना हो गए।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, गंभीर 17 जून, मंगलवार को दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं, यानी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक तीन दिन पहले। हालांकि, वह 13 जून से शुरू हो रहे चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, जिसे टीम की तैयारी के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।
ENG vs IND 2025: प्रदर्शन पर नजर
गंभीर की अनुपस्थिति में गेंदबाज़ी कोच मोर्नी मोर्कल और सहायक कोच रयान टेन डोशाटे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे और मुख्य कोच को आवश्यक फीडबैक देंगे, ताकि सीरीज़ की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके।
बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह इंट्रा-स्क्वॉड गेम पूरी तरह से बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जाएगा, जिसमें मीडिया या प्रसारण कर्मियों को किसी भी प्रकार की पहुंच नहीं होगी। हालांकि, अंतिम दिन एक खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ सदस्य मीडिया से बातचीत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
गौरतलब है कि यह अभ्यास मैच टेस्ट सीरीज़ की पूर्व तैयारी के लिए मैच सिमुलेशन का कार्य करेगा, जिसमें बल्लेबाजों को जल्दी आउट होने पर दोबारा खेलने का मौका मिल सकता है। इसका उद्देश्य हाल ही में समाप्त हुई आईपीएल 2025 से लौटे खिलाड़ियों को लाल गेंद के फॉर्मेट में ढालना है।
फिलहाल, क्रिकेट जगत की निगाहें गंभीर की मां की सेहत पर टिकी हैं, और पूरा देश उनके परिवार के लिए दुआ कर रहा है। गौतम गंभीर के टीम में वापसी तक बाकी कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।