Eng Vs Ind: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग 11, तेज गेंदबाज को नहीं मिली जगह

Eng Vs Ind:  इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 1-0 से आगे है, उन्होंने पहला टेस्ट लीड्स में पांच विकेट से जीता था।

मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जॉफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड ने अपनी पहली टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया। आर्चर को स्क्वॉड में तो जगह मिली, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्चर को पारिवारिक आपात स्थिति के चलते इंग्लैंड कैंप छोड़ना पड़ा, लेकिन वह मैच से एक दिन पहले दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अगर यह व्यक्तिगत स्थिति न होती, तो क्या उन्हें मौका मिलता।

Eng Vs Ind:  4 साल बाद खेला था रेड बॉल मैच

आर्चर ने हाल ही में ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने 18 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर एक विकेट लिया था। यह उनका पहला रेड बॉल मैच था मई 2021 के बाद।

जॉफ्रा आर्चर जैसे घातक गेंदबाज की अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है। आर्चर की गति और सटीकता भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती थीं, खासकर स्विंग और सीम की मददगार इंग्लिश पिचों पर।

Eng Vs Ind: भारत की प्लेइंग इलेवन पर सस्पेंस बरकरार

वहीं भारतीय टीम ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस मैच से आराम दिया जा सकता है। अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा।

Eng Vs Ind:  इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (दूसरा टेस्ट)

  1. ज़ैक क्रॉली
  2. बेन डकेट
  3. ओली पोप
  4. जो रूट
  5. हैरी ब्रूक
  6. बेन स्टोक्स (कप्तान)
  7. जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
  8. क्रिस वोक्स
  9. ब्रायडन कार्स
  10. जोश टंग
  11. शोएब बशीर