Eng Vs Ind: ‘बुमराह पर लागू नहीं वर्क लोड मैनेजमेंट’, जस्सी को लेकर इंडिया के कोच

Eng Vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने तेज़ गेंदबाज़ों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि वर्कलोड मैनेजमेंट केवल जसप्रीत बुमराह तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी गेंदबाज़ों पर लागू होता है। कोटक का यह बयान उस वक्त आया है जब टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तैयार है और बुमराह की वापसी की पुष्टि हो चुकी है।

“हर गेंदबाज़ की ज़रूरत अलग होती है”: Eng Vs Ind:

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक ने कहा, “वर्कलोड मैनेजमेंट सिर्फ बुमराह के लिए नहीं है। हर गेंदबाज़ की फिटनेस और उसकी परेशानियाँ अलग होती हैं। हम एक खिलाड़ी के लिए जो सोचते हैं, वह सभी के लिए लागू नहीं हो सकता।”
उन्होंने बताया कि गेंदबाज़ों के वर्कलोड की निगरानी बॉलिंग कोच मॉर्न मोर्कल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की देखरेख में की जाती है।

कोच ने यह भी कहा कि, “अगर किसी गेंदबाज़ को आराम की ज़रूरत महसूस होती है, तो वह खुद भी इसे समझता है।”

Eng Vs Ind: बुमराह-सिराज की जोड़ी का दबदबा

साल 2020 से अब तक भारत के लिए सबसे ज़्यादा गेंदबाज़ी का बोझ बुमराह और सिराज ने ही संभाला है।

जसप्रीत बुमराह: 1030.1 ओवर, 148 विकेट, औसत 19.75

मोहम्मद सिराज: 956.5 ओवर, 109 विकेट, औसत 30.95

इसके मुकाबले, अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी 500 ओवर का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। विशेष रूप से विदेश दौरों पर तेज़ गेंदबाज़ों पर ज्यादा ज़िम्मेदारी आती है, क्योंकि वहां की पिचें गति और उछाल को अधिक समर्थन देती हैं। वहीं घरेलू मैदानों पर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर तेज़ गेंदबाज़ों को राहत देते हैं।

एजबेस्टन में सिराज का जलवा, अब बुमराह की वापसी
दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके, जिसमें पहली पारी में 6 विकेट शामिल थे। वहीं, पहले टेस्ट में बुमराह ने 44 ओवर की गेंदबाज़ी की थी और पहली पारी में पांच विकेट लिए थे।

तीसरे टेस्ट से पहले अकासदीप की 10 विकेट की शानदार पारी ने भी चयनकर्ताओं के लिए विकल्प खोले हैं। कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की वापसी की पुष्टि की है, जिससे लॉर्ड्स में बुमराह, सिराज और अकासदीप की संभावित तेज़ त्रयी को लेकर उत्साह बना हुआ है।