Eng Vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को एक बड़ा बूस्ट मिलने जा रहा है। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, जो दूसरे टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेले थे, अब लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहे हैं।
तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पहले अभ्यास सत्र में बुमराह ने करीब 45 मिनट तक नेट्स पर गेंदबाज़ी की और फिर बाएं हाथ के स्पिन और थ्रोडाउन के खिलाफ बल्लेबाज़ी अभ्यास भी किया। उनकी तीव्रता और फोकस यह साफ दर्शाते हैं कि वे मैच के लिए तैयार हैं।
Eng Vs Ind कप्तान शुभमन गिल ने की थी पुष्टि
एजबेस्टन टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने ही बुमराह की तीसरे टेस्ट में वापसी की पुष्टि कर दी थी। उन्होंने कहा था कि बुमराह को केवल रोटेशन और मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, और वो अगला मैच खेलेंगे।
Eng Vs Ind : प्रसिध कृष्णा की जगह मिल सकती है मौका
ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह की वापसी के साथ प्रसिध कृष्णा को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है। बुमराह की मौजूदगी से भारत की गेंदबाज़ी में धार और गहराई दोनों जुड़ेंगे, खासकर तब जब लॉर्ड्स की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है।
Eng Vs Indनेट्स पर दिखा जोश और फिटनेस
अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह पूरे जोश में दिखे। वे न सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे बल्कि साथी खिलाड़ियों और मीडिया के साथ बातचीत भी कर रहे थे, जो उनके अच्छे मूड और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह ने भी नेट्स में लगभग एक घंटे तक गेंदबाज़ी की और अपनी लय पर काम किया। उनकी मेहनत से ये साफ है कि टीम में जगह पाने के लिए हर खिलाड़ी जोर लगा रहा है। इस सत्र में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं थे, जिनमें शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अकाश दीप और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।
मोहम्मद सिराज ने पहले दो टेस्ट में सबसे ज़्यादा ओवर डाले हैं, और उनके वर्कलोड को लेकर बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने कहा,
“वर्कलोड मैनेजमेंट सिर्फ बुमराह के लिए नहीं है। हर गेंदबाज़ की स्थिति अलग होती है। सिराज काफी गेंदबाज़ी करते हैं, इसलिए उनके ओवरऑल लोड को ध्यान में रखते हुए उनकी फिटनेस पर नजर रखी जाती है।”
बैटिंग यूनिट की बात करें तो करुण नायर और साई सुदर्शन ने नेट्स में लंबा समय बिताया। खासतौर पर करुण नायर पर सबकी नजरें हैं क्योंकि वह अब तक सीरीज़ में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।