Eng Vs Ind: इंग्लैंड को हराएगी इंडिया, हरमनप्रीत और शेफाली फॉर्म में करेंगे वापसी?

Eng Vs Ind: भारत की महिला क्रिकेट टीम को चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने और सीरीज़ अपने नाम करने के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा से बड़ी उम्मीदें हैं। पांच मैचों की सीरीज़ में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है और बुधवार को होने वाला मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।

Eng Vs Ind: तीसरे मुकाबले में भारत की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी

तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत की कमजोरियों को उजागर करते हुए ओवल में 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। शेफाली ने 25 गेंदों में 47 रनों की तेज़ पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दी, जबकि हरमनप्रीत ने 17 गेंदों में 23 रन बनाए। हालांकि, दोनों अनुभवी बल्लेबाज़ अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं, जिससे भारत की रनगति थम गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Eng Vs Ind: शेफाली और हरमनप्रीत से बड़ी पारी की दरकार

अब तक भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने ज़िम्मेदारी संभाली है। मगर भारत को सीरीज़ पर कब्जा जमाने के लिए हरमनप्रीत और शेफाली से भी अहम योगदान की ज़रूरत है। शेफाली वर्मा लगभग आठ महीने बाद टीम में लौटी हैं, लेकिन अब तक बड़ी पारी खेलने में असफल रही हैं। उनके स्कोर क्रमशः 20, 3 और 47 रहे हैं। वहीं हरमनप्रीत, जो सिर में चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल सकीं, दूसरे और तीसरे मैच में क्रमशः 1 और 23 रन ही बना पाईं।

गेंदबाज़ी में चमक, कुछ सुधार की आवश्यकता

गेंदबाज़ी विभाग में भारत की स्पिनर श्री चरनी (8 विकेट), दीप्ति शर्मा (6 विकेट) और तेज़ गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी (4 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत को मजबूती दी है। हालांकि, बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और तेज़ गेंदबाज़ अमनजोत कौर पर रन लीक होने का दबाव है — दोनों ने औसतन 8.5 और 9 रन प्रति ओवर लुटाए हैं।

Eng Vs Ind: इंग्लैंड की चुनौती

इंग्लैंड की टीम के लिए चौथे मैच में सीरीज़ बराबर करने की चुनौती होगी। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 171 रन बनाए, जिसमें सोफिया डंकली और डैनी वायट-हॉज के अर्धशतक अहम रहे। लेकिन 16वें ओवर में 137/1 के मजबूत स्थिति के बाद टीम 171/9 पर सिमट गई, जो उनके मध्यक्रम की कमजोरी को दर्शाता है।

गेंदबाज़ी में इंग्लैंड की उम्मीद तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल पर टिकी है, लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाज़ों से भी समर्थन की ज़रूरत है ताकि वे भारत की अनुभवी बल्लेबाज़ों को रोक सकें।

Eng Vs Ind: मुकाबला निर्णायक, निगाहें दिग्गजों पर

इस मुकाबले में भारत की कोशिश होगी कि वह सीरीज़ को 3-1 से अपने नाम करे। इसके लिए हरमनप्रीत और शेफाली की बड़ी पारियां बेहद अहम होंगी। भारत के पास फॉर्म में चल रही बल्लेबाज़ी और भरोसेमंद स्पिन अटैक है, लेकिन जीत के लिए सीनियर खिलाड़ियों को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी।