इंग्लैंड ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा , लियाम डॉसन का 8 साल बाद होगा कमबैक

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मैच मे इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। बता दे की यह मैच मैनचेस्टर में खेला जायेगा। ये चौथा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है ,क्योकि इंग्लैंड भारत से 2-1 की बढ़त से आगे चल रहा है। तो वही इंग्लैंड की टीम मे आठ साल बाद अनुभवी ऑलराउंडर लियाम डॉसन की टेस्ट सीरीज मे एंट्री हो चुकी है।

आठ साल बाद, लियाम डॉसन की टीम में एंट्री

बीते दिनों मैच के दौरान स्पिनर शोएब बशीर को चोट लगी थी। जिसके चलते लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। लियाम डॉसन ने तीन टेस्ट मैच खेले है ,जिसमे उन्होंने 7 विकेट झटके है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में की थी जिसमे डॉसन ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच खेला था। डॉसन ने अपना आख्रिरी मैच जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस बार टीम में शामिल किया गया है।

जानिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में कोनसे प्लेयर –

इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में कप्तान बेन स्टोक्स, जैक क्रॉली, ऑली पोप, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ , लियाम डॉसन, क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर जैसे प्लेयर शामिल है।

भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन का नहीं किया ऐलान

अगर बात करे भारतीय टीम के इलेवन प्लेयर्स कि जो चौथा मुकाबला खेलेंगे। तो बता दे की अभी इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। हालांकि, गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये स्पष्ट किया है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे , लेकिन पंत खेलेंगे या नही इस पर कोई टिपणी नहीं की गयी है।