दिल्ली में “इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी”  की इंट्री,  AAP को झटका, 15 पार्षदों ने छोड़ा साथ

दिल्ली की राजनीति में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ, जब आम आदमी पार्टी (AAP) को नगर निगम  में बड़ा झटका लगा। पार्टी के करीब 15 पार्षदों ने एकजुट होकर इस्तीफा दे दिया, इतना ही नहीं बल्कि एक नई राजनैतिक पार्टी बना ली। नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी रखा गया। इस नई पार्टी में वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल पार्टी की कमान संभालेंगे।  जबकि इस पूरी पहल की अगुवाई हेमचंद्र गोयल ने की है।

MCD की राजनीति में नए समीकरण
अब तक MCD में भाजपा के पास 117 पार्षद है जबकि  AAP के पास 113 और कांग्रेस के पास 8 पार्षद है। लेकिन इस नए घटनाक्रम के बाद MCD की राजनीति में दिल्ली नगर निगम के समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। नई पार्टी आने से AAP और BJP दोनों के लिए एक चुनौती होगी।

पार्षदों की नाराजगी और आरोप
इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां मुकेश गोयल, जो पहले नेता सदन भी रह चुके हैं, ने खुलकर कहा कि “ऊपर से आदेश थोपे जाते थे, नीचे के नेताओं की कोई सुनवाई नहीं होती थी। मुझे नेता सदन बनाया गया, पर असली फैसले कहीं और लिए जाते थे।”यहीं हेमचंद्र गोयल ने भी पार्टी के केंद्रीकरण पर सवाल उठाए और कहा कि “नगर निगम का मतलब है विकेंद्रीकरण, लेकिन आप में सारी शक्ति एक व्यक्ति के पास केंद्रित है। जिससे कार्य करना आसान नहीं होता।

इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के ये है चेहरे
15 पार्षदों के इस्तीफे के बाद जो नई पार्टी बनी है उसके मुख्य चेहरे है मुकेश गोयल, हेमचंद्र गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडेय, राजेश कुमार, अनिल राणा, देवेंद्र कुमार, रोनाझी शर्मा सहित अन्य अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नया मोर्चा MCD की राजनीति में कैसे संतुलन बनाता है। क्या यह गठबंधन सत्ता की चाबी बन सकता है। लेकिन फिलहाल दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है और केजरीवाल का पत्ता साफ होने वाला है।