MG Motor के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भारतीय मार्किट में एंट्री हो गयी है। MG Motor ने भारत में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को लॉन्च किया है। इसमें डुअल मोटर के साथ 77 kWh कि अल्ट्रा-थिन बैटरी दी गयी है । अगर बात करे इसकी कीमत की तो ये MG Cyberster की कीमत 74.99 लाख रुपये बताई जा रही है लेकिन अगर आप इसे लॉन्च होने से पहले बुक करते है, तो इसकी कीमत घटकर 72.49 लाख रुपये होगी। ये MG Motor का ये मॉडल 3.2 सेकेंड्स में 0 से 100 kmph की स्पीड पर पहुंच जाती है। इसमें 0.25 इंच की टचस्क्रीन दिया गया है।
MG Motor के Cyberster सबसे खास बात यह है की ये सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर तक चल सकती है। ये कार ट्रिपल डिस्प्ले इंटरफेस के साथ आता है, इसमें दो सात इंच के डिजिटल पैनल भी दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी मौजूद है। इसके इंटीरियर में स्क्रीन है जिसमे रियल-टाइम व्हीकल डेटा, एंटरटेनमेंट और सेटिंग्स का एक्सेस मिलता है।
MG Motor Cyberster का स्ट्रक्चर :
अगर बात करे इसके स्ट्रक्चर की तो, ये इलेक्ट्रॉनिक कार H- शेप वाले पर स्ट्रक्चरबनी हुई है। इसमें रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी और सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कॉम्बिनेशन साइड एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
क्या टेस्ला को दे सकेगी MG Motor Cyberster टक्कर :
भारत में हालही के दिनों में एलान मस्क की टेस्ला भी लॉन्च हुई है। टेस्ला ने Model Y का शुरुआती प्राइस 59.89 लाख रुपये रखी है। अब देखना यह है की MG Motor की Cyberster मॉडल , भारतीय मार्किट मे टेस्ला और इलेक्ट्रिक SUV जैसी कंपनीस को मात दे पायेगा या नहीं।