सरकारी टीचर के घर EOW का छापा, 70 हजार सैलरी और 20 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, JCB-ट्रैक्टर भी जब्त

सीधी, मध्य प्रदेश। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने सीधी जिले में पदस्थ एक सरकारी प्राथमिक शिक्षक के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा है। रीवा EOW की दो टीमों ने सीधी और रीवा में एक साथ कार्रवाई करते हुए शिक्षक अभिमन्यु सिंह की 20 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है। यह संपत्ति उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से कई गुना अधिक है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षक अभिमन्यु सिंह सीधी जिले के चुरहट ब्लॉक के पनवार गांव के सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनका मासिक वेतन लगभग 70,000 रुपये है। EOW को पनवार गांव के ही पंकज पांडे ने शिकायत की थी कि शिक्षक ने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित की है। शिकायत का सत्यापन EOW के डीएसपी अभिनव बारंगे द्वारा किया गया, जिसमें आरोप सही पाए जाने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई।

छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति

EOW की टीमों ने डीएसपी प्रवीण चतुर्वेदी और अभिनव बारंगे के नेतृत्व में शिक्षक के सीधी और रीवा स्थित आवासों पर एक साथ दबिश दी। जांच में अब तक निम्नलिखित संपत्तियों का पता चला है:

मकान और जमीनें:

  • सीधी के पटपरा में लगभग 2 करोड़ रुपये का एक तीन मंजिला आलीशान मकान।
  • रीवा के समान पार्क में 30 लाख रुपये का एक प्लॉट।
  • रीवा के निराला नगर में 60 लाख रुपये कीमत के दो प्लॉट।
  • सीधी के खमरिया गांव में 1 करोड़ रुपये की जमीन और 1 करोड़ का फार्महाउस।
  • सीधी में एक अन्य जगह पर 25 लाख रुपये का प्लॉट।
  • रीवा के रतहरा में 25 लाख का एक और प्लॉट।
  • चुरहट में पत्नी के नाम पर 50 लाख रुपये की जमीन।
  • चुरहट में ही 1.5 करोड़ रुपये कीमत के चार अन्य प्लॉट।
  • पत्नी और बेटे के नाम पर चुरहट में 50-50 लाख की दो और जमीनें।

कंस्ट्रक्शन कंपनी और महंगी गाड़ियां

जांच में यह भी सामने आया है कि शिक्षक अभिमन्यु सिंह ‘मेसर्स अभिमन्यु सिंह कंस्ट्रक्शन्स’ नाम से एक कंपनी भी चलाते हैं, जिसकी प्रोपराइटर उनकी पत्नी शशि सिंह हैं। इस कंपनी के जरिए उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये के सरकारी ठेके हासिल किए हैं। इसके अलावा, उनके पास से कई महंगी गाड़ियां और निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी जब्त की गई है।

जब्त वाहन:

  • 3 ट्रैक्टर
  • 1 जेसीबी मशीन
  • 1 ग्रेडर
  • 1 पोकलेन मशीन
  • 1 हार्वेस्टर
  • सफारी, ब्रेजा और बलेनो समेत 3 कारें
  • 2 मोटरसाइकिलें

EOW के अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक के बैंक खातों, लॉकरों, एलआईसी पॉलिसियों और अन्य निवेशों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।