EOW में टीबीसी के महाप्रबंधक त्यागी के खिलाफ शिकायत

रामानंद तिवारी, भोपाल

मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक संजीव त्यागी के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW ) ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा से अनुमति मांगी है। ईओडब्ल्यू ने पीएस को यह पत्र 8 नवंबर 2024 को लिखा है।

EOW की पल्लवी त्रिवेदी ने लिखा पत्र

अपराध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW ) सहायक महानिरीक्षक पल्लवी त्रिवेदी ने पत्र लिखा है कि विभागीय परीक्षणोपरांत, यदि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा जांच की जाना है,तो विभागीय अनुशंसा सा के साथ जीएडी के परिपत्र क्रमांक -एफ22-25/92/1-10 2 नवंबर 1993 के परिपालन में प्रकरण प्रकोष्ठ को भेजा जाए। एमपी पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक संजीव त्यागी के खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार संतोष उपाध्याय ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के अनुसार संजीव त्यागी के ऊपर कई तरह की आर्थिक एवं अन्य कदाचार के आरोप थे। जिसमें गलत तरीके से कागज की खरीदी, नियम विरुद्ध खुद का एक्सटेंशन करवाना और पद के दुरुपयोग सहित कई तरह की गंभीर शिकायतें शामिल हैं।

‘निगम में त्यागी बने बाजीगर’

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक संजीव त्यागी निगम में अकेले ऐसे बाजीगर है कि निगम का पूरा मैनेजमेंट यही देखते है। जब कोई एमडी से मिलने जाता है तो एमडी भी मिलने वाले को उक्त बाजीगर अफसर के पास ही भेज देते है। त्यागी के मामले हालांकि कहा जाता है कि ये निगम में रेग्युलर नौकरी करने वाले अफसर थे। इन्होंने अचानक वीआरएस क्यों लिया, यदि वीआरएस लिया तो फिर दोबारा अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए संविदा नियुक्ति क्यों और कैसे करवाई। लेकिन जब मामला वहां नहीं जमा तो उन्होंने पुन अपने रसूख का उपयोग कर अपनी पदस्थापना निगम में करवा ली।

लोकायुक्त के अलावा पीएमओं में भी हुई शिकायत

मामला वित्तीय अनियमितताओं के आरोप से जुड़ा हुआ है। इस मामले की शिकायत संतोष उपाध्याय पीएमओं एवं लोकायुक्त में भी कर चुके है। इस मामले में उपाध्याय ने कहा- हां मेरे द्वारा त्यागी के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायत को लेकर ईओडब्ल्यू ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। त्यागी के खिलाफ निश्चित कार्यवाही होगी मुझे जांच एजेंसियों पर पूर्ण भरोसा है।