EPFO : कैसे चेक करें EPF बैलेंस और क्लेम स्टेटस ? जानें पूरी प्रक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा संचालित ईपीएफ (EPF) योजना प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक भरोसेमंद सेविंग स्कीम मानी जाती है। इस योजना के तहत कंपनी और कर्मचारी दोनों ही बेसिक सैलरी का 12% ईपीएफ खाते में जमा करते हैं।

सरकार हर साल इस पर 8.25% ब्याज उपलब्ध कराती है। चूंकि यह राशि मार्केट उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होती, इसलिए जमा धन बढ़ता रहता है और सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपके पीएफ अकाउंट में कितनी राशि जमा है, ताकि जरूरत पड़ने पर आप आसानी से पैसा निकाल सकें।

वेबसाइट पर बैलेंस और क्लेम स्टेटस कैसे देखें

अगर आप EPFO के सदस्य हैं तो अपना पीएफ बैलेंस या क्लेम स्टेटस ऑनलाइन चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • सबसे पहले EPFO India वेबसाइट खोलें।
  • ऊपर बने Services टैब में जाएं और For Employees विकल्प चुनें।
  • यहां Know Your Claim Status पर क्लिक करें।
  • खुलने वाली नई विंडो में अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड पर आपका क्लेम स्टेटस और पीएफ संबंधित सभी विवरण दिखाई देने लगेंगे।

उमंग ऐप से बैलेंस और क्लेम स्टेटस देखें

EPFO की सेवाओं को स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करने के लिए उमंग ऐप एक आसान विकल्प है।

  • अपने मोबाइल में UMANG App डाउनलोड करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • ऐप में EPFO सर्च करें और Employee Centric Services सेक्शन में जाएं।
  • यहां Track Claim विकल्प चुनें।
  • अपना UAN नंबर डालकर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे और तुरंत अपना क्लेम स्टेटस व बैलेंस देख सकेंगे।

SMS के जरिए PF बैलेंस प्राप्त करें

  • अगर इंटरनेट उपलब्ध न हो, तो सिर्फ एक मैसेज भेजकर भी पीएफ बैलेंस प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके लिए अपने UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर मैसेज भेजें।
  • कुछ ही सेकंड में आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी मैसेज के रूप में मिल जाएगी।
  • यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, बंगाली आदि कई भाषाओं में उपलब्ध है।