ERCP: मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच संघर्ष के बाद आशा की किरण, परियोजना से 13 जिलों को पानी की आपूर्ति होगी

ERCP MP-RJ News: संघर्ष और समझौते की राह पर अब एक नया मोड़ आया है, जहां पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के पानी के बंटवारे को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच विवाद सुलझने की संभावना है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जयपुर की धरती पर कदम रखते हुए भजनलाल शर्मा के साथ एक बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक के पश्चात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच सहमति की किरण की संभावना हो सकती है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “हम इस विवाद को अंजाम तक पहुंचाने के लिए यहां हैं। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़े पैमाने पर पर्यटन की संभावना बढ़ेगी।”

भजनलाल शर्मा ने इस मुद्दे पर अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था नदियों को जोड़ने का, और अब हम उसे पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।” इस बड़े परियोजना से 13 जिलों को पानी की आपूर्ति होगी, जिसकी नई राह समाधान की ओर बढ़ रही है।

बता दे कि, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच एक विवाद पैदा हो गया था, जो ईआरसीपी (Inter-State River Water Disputes) और बांध निर्माण के संबंध में था। राजस्थान सरकार का दावा था कि 2005 में हुए समझौते के अनुसार ही बांध बनाया जा रहा है। यहां एक महत्वपूर्ण बिंदु यह था कि बांध और बैराज का क्षेत्र अगर दूसरे राज्य की सीमा से बाहर हो, तो ऐसे मामलों में राज्य की सहमति की आवश्यकता नहीं होती। मध्यप्रदेश सरकार ने ईआरसीपी के लिए अपनी सहमति नहीं दी, इसके बजाय राजस्थान सरकार ने खुद के खर्च पर यह परियोजना पूरी करने का निर्णय लिया। बांध के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर, मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर विरोध दर्ज किया।