Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

15 साल पुराना PF अकाउंट भी होगा ट्रेस, EPFO ने बताया आसान तरीका

January 8, 2026 by Srashti Bisen

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए PF भविष्य की एक मजबूत बचत होता है, जो जरूरत पड़ने पर बड़ा सहारा बनता है। लेकिन समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब व्यक्ति कई साल पहले बदली गई नौकरी का PF नंबर भूल जाता है। खासकर वे कर्मचारी, जिन्होंने साल 2014 से पहले काम करना शुरू किया था, उनके लिए यह दिक्कत ज्यादा आम है। उस समय UAN की सुविधा नहीं थी और हर कंपनी अलग PF नंबर जारी करती थी। इसी वजह से नौकरी बदलते-बदलते कई लोगों के पुराने PF अकाउंट का पता ही नहीं चल पाता और पैसा खाते में ही फंसा रह जाता है।

EPFO ने बताया आसान समाधान

इस परेशानी को खत्म करने के लिए EPFO ने एक सरल और कारगर तरीका बताया है। EPFO के अनुसार, अगर आपके पास PF नंबर उपलब्ध नहीं है, तब भी आप अपना पुराना PF अकाउंट खोज सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी को EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाना होगा। वहां मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करने के बाद कुछ जरूरी जानकारी भरनी होती है। जैसे ही आधार और PAN का विवरण दर्ज किया जाता है, सिस्टम अपने आप पुराने रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर देता है। चाहे PF अकाउंट 10 साल पुराना हो या 15 साल, उसकी जानकारी मिलने की पूरी संभावना रहती है।

UAN से जुड़ते ही आसान हो जाता है सारा काम

EPFO का कहना है कि यदि आपका आधार UAN से लिंक है और KYC पूरी है, तो यह प्रक्रिया और भी सरल हो जाती है। एक ही UAN के अंतर्गत आपके सभी पुराने और नए PF अकाउंट अपने आप जुड़ जाते हैं। इससे कर्मचारी एक ही जगह पर अपनी PF पासबुक देख सकता है। साथ ही PF ट्रांसफर और पैसा निकालने की प्रक्रिया भी बिना किसी रुकावट के पूरी हो जाती है। बार-बार अलग-अलग अकाउंट की झंझट से छुटकारा मिल जाता है।

EPFO 3.0 में मिलेगी और बड़ी सुविधा

EPFO 3.0 के तहत एक और बड़ी सुविधा लाने की तैयारी की जा रही है। साल 2026 से कर्मचारी अपने PF का पैसा ATM और UPI के माध्यम से भी निकाल सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अब PF निकालने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने या लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा खासतौर पर आपात स्थिति में कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

पुराने कर्मचारियों के लिए क्यों जरूरी है यह कदम

EPFO ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 2014 से पहले नौकरी करने वाले कर्मचारियों को अपने पुराने PF अकाउंट को UAN से जरूर जोड़ लेना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि कर्मचारियों का पैसा सालों तक PF खाते में पड़ा रहता है, क्योंकि उन्हें अपने अकाउंट की जानकारी ही नहीं होती। इस नई सुविधा से ऐसे लाखों कर्मचारियों को अपना जमा हुआ पैसा वापस पाने में मदद मिलेगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि सभी कर्मचारी जल्द से जल्द अपना KYC अपडेट करें, आधार को UAN से लिंक करें और अपने सभी पुराने PF अकाउंट को एक ही UAN के साथ जोड़ लें। ऐसा करने से भविष्य में PF की जानकारी रखना, पैसा निकालना और ट्रांसफर करना बेहद आसान हो जाएगा और किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सकेगा।

Tags check pf payment without pf number, EPFO. ld pf number to uan number, how to activate uan number in epfo, how to generate pf uan number for old pf account, how to know pf office address from pf account number
© 2026 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact