भगवान का प्रसाद भी नहीं मिल रहा शुद्ध- अयोध्या हनुमानगढ़ी के प्रसाद में मिलावट

मिलावट खोरी देशभर के राज्यों में इस तरह व्याप्त हो चुकी है कि अब भगवान का प्रसाद तक शुद्ध नहीं मिल रहा है। मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद में भी मिलावट की जा रही है। यह गली मोहल्ले और शहरों के मंदिरों तक होती है तो आम जनता  उसे जानते हुए भी  अनदेखा कर देती है।  लेकिन जब इस तरह की मिलावट उस राज्य में हो रही है जो पूरे देश में अपनी एक धार्मिक पहचान रखता है। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला अयोध्या से सामने आया है।

हनुमानगढ़ी के प्रसाद में मिलावट
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। फूड सेफ्टी विभाग की जांच में लड्डू और घी के नमूने अशुद्ध पाए गए जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। तीन में से दो नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे। हनुमानगढ़ी के संत संजय दास ने पहले ही उच्च गुणवत्ता वाले घी-बेसन का उपयोग करने की सलाह दी थी।

हनुमानगढ़ी के प्रसाद में मिलावट का खुलासा हुआ है। फूड सेफ्टी विभाग की जांच में लड्डू और घी शुद्ध नहीं पाए गए हैं। अयोध्या आने वाले 99 प्रतिशत श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करते हैं। ये श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है।

प्रसाद की परंपरा

बजरंगबली को परंपरागत रूप से बेसन के लड्डू अर्पित किए जाते हैं। हनुमानगढ़ी के संत संजय दास ने पहले ही विक्रेताओं को उच्च गुणवत्ता वाले घी-बेसन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी यहां के प्रसाद में जिस तरह से मिलावट मिली है।इससे यहां के भक्तों में यहां के दुकानदारों के प्रति विश्ववास में कमी आई है। मंदिर प्रशासन अब इस पर जल्द ही कोई बड़ा एक्शन ले सकता है।