प्रखर – वाणी
आखिर गृह मंत्रालय को जारी करना पड़ा सायबर हेल्प लाइन नम्बर… 1930 डायल करो यदि कोई वीडियो कॉल करे पुलिस , जज या सीबीआई अधिकारी बनकर…सायबर अपराधियों की इन हरकतों से मत पालो कोई डर…इनको पकड़वाने में सहयोग करो इनकी घटना जानकर…जब से डिजिटल अरेस्ट और सेक्स टॉर्शन की घटनाएं बढ़ रही है…तब से अब तक दुखियारी जनता की तिजोरी पर अपराधियों की निगाहें चढ़ रही है…
अजूबे ढंग और भय के तरीके अपनाकर लूट का आतंक मचा रहे हैं…अनेक पीड़ित तो सामाजिक भय और बदनामी की वजह से इस दर्द को पचा रहे हैं…जब से मोबाइल का प्रचलन बढ़ा है…इससे लूटने वालों की हरकतों का पारा आसमान पर चढ़ा है…तरह तरह के नायाब तरीके लूट की इबारत लिख रहे हैं…अखबारों में पढ़कर – जानकर भी हम इससे कुछ नहीं सीख रहे हैं…अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल परेशानी खड़ी हो सकती है ये क्यों नहीं समझ पा रहे हैं लोग…मानव मन की जिज्ञासाओं और आंतरिक उथल – पुथल का बढ़ रहा है मनोरोग…अपराधी तो किसी को नहीं बख़्शते हैं चाहे संतरी हो या तंत्री…
एक बार तो उन्होंने वहां भी हाथ डालने की कोशिश की जो थे केन्द्रीय मंत्री…हमें ही बचाव के ढंग पर प्राम्भिक उपाय अपनाना होंगे…फिर पुलिस के सायबर सेल को भी सक्रिय चमत्कार दिखाना होंगे…डिजिटल अरेस्ट करके भय के भयंकर वातावरण में लूट जारी है…पुलिस व सीबीआई के ख़ौफ़ से खफा व माल सफा एक लाचारी है…संवादों का मायाजाल व वीडियो पर दिखता डरावने चित्र का जंजाल…इंसानों की मानसिकता पर प्रहार कर उनके सोचने की क्षमता को कर देता है निढाल…संकट के इस दौर में पहल प्रशासन की कारगर होगी…
यदि इसको समझकर बचाव का मानस बनाया तो जनता निडर होगी…अपराधियों के हौसले पस्त करने हेतु उनके इस तरह के गुनाह पर सजा खतरनाक मिले…सजा की शक्ल देखकर दूसरे अपराधी मानसिकता वाले लोगों की सात पीढ़ी भी हिले…तभी इन नव सृजित लुटेरी प्रवृत्तियों से हम मुक्ति पा सकते हैं…इस तरह की घिनौनी हरकतों पर लुटेरों को आइना दिखा सकते हैं…आओ मिलकर मुकाबला करें सायबर अपराधों की इस नव तकनीक का…संकट के बादल मंडराए तो तत्काल ढूंढे थाना नजदीक का…जुर्म की जमात को मिटाकर सुकून का युग शुरू करेंगे…सायबर समस्याओं से डरेंगे नहीं लड़ेंगे ।