“हर राज्य अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल विकसित करें- पीएम मोदी” – सीएम मोहन यादव ने साझा किए विजन- 2047

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 10वीं  परिषद की बैठक ने देश के विकास के रोडमैप को एक नई दिशा दे दी। इस ऐतिहासिक बैठक का थीम था – “2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य”। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उच्चस्तरीय बैठक में भाग लिया और प्रदेश की विकास यात्रा को साझा किया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने राज्य के दूरदर्शी विकास मॉडल को प्रस्तुत करते हुए कहा, “जो बस्तर कभी नक्सल हिंसा के लिए जाना जाता था, वह अब आत्मनिर्भरता, रोजगार और विकास का रोल मॉडल बन रहा है।”

“टीम इंडिया” के मंत्र से मिलेगा हर लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर एकता और सहयोग का संदेश देते हुए कहा, “अगर केंद्र और राज्य मिलकर ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करें, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।” उन्होंने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का सपना और संकल्प है, और यह तभी साकार होगा जब हर राज्य वैश्विक मानकों पर विकसित होगा। प्रधानमंत्री ने एक और विजन साझा किया – “एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य”। उन्होंने कहा कि हर राज्य को कम से कम एक ऐसा पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो। इससे न केवल पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि आसपास के शहरों और गांवों का भी समग्र विकास होगा।

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम
इस बैठक का महत्व और भी बढ़ गया क्योंकि यह पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ हाल में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बड़ी बैठक थी।बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि विकसित भारत का सपना केवल नीति नहीं, जन-आंदोलन बनेगा। जब 140 करोड़ भारतीय और देश के सभी राज्य एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे, तो 2047 का विकसित भारत केवल एक लक्ष्य नहीं, एक सच्चाई होगा।