रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती, मोदी बोले- अब बढ़ेगी आम आदमी की बचत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि जीएसटी 2.0 देश के लिए आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि नए जीएसटी नियमों से आम जनता, खासकर मिडिल क्लास को बड़ा लाभ मिलेगा। इससे घर का बजट सुधरेगा और रोज़मर्रा की ज़िंदगी आसान बनेगी।

नया जीएसटी कब से लागू होगा

सरकार ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 से, नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू होंगी। अब जीएसटी की केवल दो दरें रहेंगी – 5% और 18%। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फैसले से देशवासियों को दिवाली और छठ पूजा से पहले “डबल खुशियों का तोहफ़ा” मिलेगा।

रोज़मर्रा की चीजें होंगी सस्ती

पीएम मोदी ने बताया कि पनीर से लेकर शैम्पू तक कई चीजें अब सस्ती हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में आम आदमी को हर छोटी चीज़ पर भारी टैक्स देना पड़ता था। उदाहरण के लिए, टॉफी पर 21% टैक्स और साइकिल पर 17% टैक्स लगता था। कांग्रेस सरकार के समय घर बनाना भी बेहद मुश्किल था क्योंकि निर्माण सामग्री पर अत्यधिक टैक्स वसूला जाता था।

कांग्रेस सरकार पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले आम जनता की जेब पर लगातार बोझ डाला जा रहा था। रसोई का सामान, खेती से जुड़ी चीजें, दवाइयां और यहां तक कि जीवन बीमा पर भी अलग-अलग टैक्स वसूले जाते थे। 100 रुपये की कोई वस्तु खरीदने पर उपभोक्ता को 20 से 25 रुपये तक टैक्स देना पड़ता था। जबकि उनकी सरकार का उद्देश्य हमेशा से रहा है कि आम नागरिकों को राहत दी जाए और उनके जीवन स्तर में सुधार हो।

जीएसटी 2.0: सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सुधारों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जीएसटी 2.0 को उन्होंने “सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज” बताया। इस रिफॉर्म से हर परिवार को आर्थिक लाभ होगा और देश की अर्थव्यवस्था और भी मज़बूत होगी।

उत्सवों पर बढ़ेगी रौनक

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार धनतेरस और दिवाली की चमक पहले से कहीं ज्यादा होगी क्योंकि दर्जनों वस्तुओं पर टैक्स दरें घटा दी गई हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 8 साल पहले जब जीएसटी लागू हुआ था, तब यह कई दशकों के सपनों को साकार करने जैसा था और अब जीएसटी 2.0 के साथ भारत अगले स्तर की ओर बढ़ रहा है।