Sonam Raghuvanshi’s Laptop : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड शिलॉन्ग पुलिस को सोनम के लैपटॉप की तलाश है। बीते दिन पुलिस उसे ढूंढने के लिए इंदौर के महालक्ष्मी नगर इलाके में पहुंची थी। गौरतलब है कि पुलिस उस बिल्डिंग के कॉन्ट्रेक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को साथ ले गई थी, जिसेक फ्लैट में सोनम रघुवंशी रूकी थी।
आपको बता दे किं शिलॉन्ग पुलिस टीम को फिल्हाल सोनम के हवाला कारोबार के इनपुट हाथ लगे है। साथ ही पुलिस इस बात का अनुमान लगा रही है कि सोनम के लैपटॉप में हवाला कारोबार के लेन-देन का हिसाब मिल सकता है। बता दें कि इस लैपटॉप को शिलोम जेम्स ने डिजिटल एविडेंस समझकर फेंक दिया था। वहीं सूत्रो के अनुसार राजा रघुवंशी की हत्या पर तांत्रिक क्रिया का भी शक गहरा रहा है।
फिल्हाल मेघालय पुलिस की टीम शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर को लेकर इंदौर में ही रूकेगी। बता दें कि सोनम का जो बैग सिलोम जैम्स ने जला दिया था, पुलिस को फिल्हाल उस बैग के सामान में रखे 5 लाख रूपए और राज कुशवाह की पिस्टल भी नहीं बरामद हुई है। वहीं राजा हत्याकांड के क्राइम सीन रिएक्रिएशन में प्रेम संबंध का खुलासा हो चुका है। साथ ही मेघालय पुलिस के अनुसार सोमन ने राज कुशवाह के साथ प्रेम संबंध की बात कबूल करली है।
राजा रघुवंशी के मर्डर के बाद सोनम शिलॉन्ग से लौटकर लोकेंद्र तोमर के फ्लैट में 30 मई से 7 जून तक रूकी थी। बीते मंगलवार को ही शिलॉन्ग की एसआईटी टीम ने उसे कोर्ट में पेश करके 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया। गौरतलब है कि लोकेंद्र तोमर ने शिलोम जैम्स को उसकी बिल्डिंग किराए पर दी थी।
फिल्हाल पुलिस को सोनम के लैपटॉप की तलाश है, इसमें पुलिस को हवाला कारोबार और मर्डर के डिजिटल एविडेंस हाथ लग सकते है।