पीएम मोदी के ओडिशा दौरे पर उत्साह, भुवनेश्वर में किया रोड शो

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर में रोड शो किया, जहां लोगों में उन्हें देखने का खासा उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री यहां ओडिशा सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा वे करीब 18,600 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़कों, पुलों, पेयजल, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं। पीएम मोदी का यह दौरा राज्य के विकास को गति देने के नजरिए से अहम माना जा रहा है।

पीएम मोदी करेंगे विकास परियोजनाओं की सौगात का ऐलान

इन परियोजनाओं में लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा, खेती के लिए सिंचाई, कृषि से जुड़ा ढांचा, इलाज से जुड़ी सुविधाएं, गांवों की सड़कों और पुलों का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के कुछ हिस्सों और एक नई रेलवे लाइन का काम शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी बौध जिले को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने वाले एक अहम कदम के तहत वहां पहली बार ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे। वह इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे जिले में रेल संपर्क बढ़ेगा और लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। यह पल जिले के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।

पीएम मोदी करेंगे 100 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन CRUT के तहत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह ‘ओडिशा विजन डॉक्यूमेंट’ भी जारी करेंगे। यह दस्तावेज साल 2036 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जब ओडिशा भारत का पहला भाषाई राज्य बनने के 100 साल पूरे करेगा। साथ ही 2047 में भारत की आज़ादी के 100 साल भी पूरे होंगे। पीएम मोदी राज्य की सफल महिलाओं को सम्मानित करेंगे और कई दूसरी योजनाओं में भी हिस्सा लेंगे।