Bigg Boss के घर में धमाका! भाईजान ने अमाल मलिक को दी आखिरी वॉर्निंग, जबरदस्त होने वाला है वीकेंड वॉर

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। दिवाली स्पेशल इस एपिसोड में सलमान खान एक बार फिर कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लेते नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में सलमान सिंगर अमाल मलिक पर भड़कते दिख रहे हैं और उन्हें “आखिरी वॉर्निंग” देते हुए साफ कहते हैं कि शो में इस तरह का बर्ताव अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार वालों से जुड़े लेटर भेजे थे, जिससे घर का माहौल भावुक हो गया था। लेकिन कंटेस्टेंट फरहाना ने नीलम का लेटर छीनकर फाड़ दिया, जिसके बाद अमाल मलिक अपना आपा खो बैठे।

गुस्से में उन्होंने फरहाना की खाने की प्लेट फेंक दी और उनके साथ बदतमीजी भी कर दी। इस हरकत से सलमान खान बेहद नाराज हुए और उन्होंने अमाल से कहा, “आपको कोई हक नहीं है कि आप किसी की खाने की प्लेट फेंकें। अगर आप ट्रिगर हुए तो क्या किसी की इज्जत उछाल देंगे?”

इस दौरान शो में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी पहुंचे। उन्होंने बेटे को फटकार लगाते हुए कहा, “लड़ाई करो लेकिन जुबान को काबू में रखो, मेरे माथे पर मत लिख देना कि तू इस तरह बिहेव करेगा।” यह कहते हुए डब्बू मलिक भावुक हो गए, और अमाल भी रोते हुए माफी मांगते दिखे।

एपिसोड के अंत में सलमान खान ने सख्त लहजे में कहा, “ये मेरी आखिरी वॉर्निंग समझना, इसके बाद कोई माफी नहीं मिलेगी।” दिवाली के मौके पर आने वाला ये वीकेंड का वार एपिसोड अब दर्शकों में खासा उत्साह पैदा कर रहा है।

सोशल मीडिया पर भी सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के इस वीकेंड वॉर को लेकर जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान को गुस्से में देखकर फैंस उनकी क्यूटनेस को पसंद कर रहे है। इंस्टाग्राम पर वीकेंड वॉर का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट्स में लिख रहे है।