स्वतंत्र समय, कटनी।
स्लीमनाबाद क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बल्लन तिवारी की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली की टीम के अगले कदम पर निगाहें है। क्या ईडी की टीम कटनी आकर बल्लन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, हालांकि स्लीमनाबाद पुलिस ने जरूर पुलिस रिमांड के लिए आवेदन किया था। न्यायालय ने बल्लन को जेल भेजने को आदेश दिया। पुलिस को बल्लन तिवारी की वन्यप्राणी अधिनियम व आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों में तलाश थी। चार महीने से पुलिस लगातार दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी, लेकिन वह चकमा देने में सफल रहा। न्यायालय में सरेंडर से पहले भी पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। जेल भेजने से पहले आरोपी बल्लन को स्लीमनाबाद पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
पुलिस की दबिश से परेशान होकर किया सरेंडर
एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लीमानाबाद पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बल्लन उर्फ उमेशदत्त तिवारी की धरपकड़ के लिए सतत अभियान चलाकर उसकी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी बल्लन उर्फ उमेशदत्त तिवारी ने 2 मार्च को माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया। माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। बताया जाता है कि बल्लन तिवारी के न्यायालय में पेश होने पर न्यायालय ने उसे दो मामलों में जेल भेजा है। माननीय न्यायालय से अपराध क्रमांक 184/16 धारा 34-2 142 आबकारी अधिनियम और अपराध क्रमांक 516/23 धारा 13 जुआ एक्ट 9 बी, 39, 51 वन प्राणी अधिनियम 27 आम्र्स एक्ट में जेल वारंट बनने पर जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया।
जिलाबदर करने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार बल्लन को पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिलाबदर करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में स्लीमनाबाद पुलिस ने उसके घर के बाहर जिला बदर का नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। पुलिस का दावा है कि बल्लन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके चलते उसने सरेंडर किया।
शराब ठेकों को लेकर ED ने दी थी दबिश
2016 में कटनी जिले में शराब दुकानों का ठेका हुआ था। यह ठेका पुष्पेंद्र सिंह समूह ने लिया था। उसने मार्जिन मनी के एवज में डिमांड ड्राफ्ट जमा किए थे। पहले तो एक महीने तक डिमांड ड्राफ्ट बैंक में कैश कराने के लिए लगाया नहीं गया। जब लगाया गया, तो बैंक ने 17 डिमांड ड्राफ्ट कैश होने से रोक दिए। ये सभी डिमांड ड्राफ्ट फर्जी तरीके से बनाए गए थे। शराब ठेकों में बल्लन तिवारी भी शामिल था। इससे शासन को करीब 6 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ था। मामले की जांच ED कर रही थी। इसी साल 13 जनवरी को इडी की टीम ने बल्लन के घर पर दबिश दी थी। इडी ने बल्लन के घर की तलाशी ली थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था, हालांकि इस मामले में इडी द्वारा जबलपुर से पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घर पर बिछी थी जुए की बिसात
बल्लन के खिलाफ शिकायतें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो 25 अक्टूबर 2023 की रात डीआइजी के निर्देश पर जबलपुर व कटनी की पुलिस टीम ने बल्लन के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र स्थित बंधी में मकान पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान बल्लन के घर में जुए की बिसात बिछी थी। टीम ने 12 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर 1.33 लाख रुपए जब्त किए थे। कार्रवाई के दौरान दबिश से पहले ही बल्लन भाग निकला था। टीम ने फ्रिज में रखा जंगली जानवर का मांस, एक पिस्टल व 89 जिंदा कारतूस बरामद किया था। जिस पर बल्लन के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।
इनका कहना है
बल्लन तिवारी ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस द्वारा उसका रिमांड के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन पुलिस रिमांड नहीं मिला। अब पुलिस द्वारा उसका जिला बदर या एनएसए की कार्यवाही किए जाने की तैयारी की जा रही है। ED की टीम द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है, इसकी जानकारी नहीं दी जाती, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि ईडी द्वारा बल्लन तिवारी का रिमांड लिया जाएगा या नहीं।
– अखिलेख गौर, एसडीओपी, स्लीमनाबाद