नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पानी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह मशहूर वाटर ब्रांड ‘बिसलेरी’ (Bisleri) की नकल कर रहा था।
आरोपी ब्रांड के नाम की स्पेलिंग में मामूली हेरफेर करके ‘बिसिलारी’ (Bissilary) नाम से पानी की बोतलें बाजार में खपा रहे थे। छापेमारी के बाद विभाग ने मौके से भारी मात्रा में नकली बोतलें बरामद की हैं और फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।
यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए की गई है। अक्सर लोग जल्दबाजी में ब्रांड का नाम ठीक से नहीं पढ़ते और स्पेलिंग में मामूली अंतर होने के कारण वे नकली उत्पाद खरीद लेते हैं। इसी मानसिकता का फायदा यह गिरोह उठा रहा था।
स्पेलिंग बदलकर दे रहे थे धोखा
जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री नोएडा के एक औद्योगिक क्षेत्र में चल रही थी। यहाँ सामान्य पानी को बोतलों में भरकर उस पर ‘Bissilary’ का लेबल लगा दिया जाता था। यह नाम देखने में और बोलने में असली ब्रांड ‘Bisleri’ जैसा ही लगता है।
खाद्य सुरक्षा विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर नकली पानी का कारोबार चल रहा है। इसके बाद टीम ने योजना बनाकर फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके पर पाया गया कि वहां साफ-सफाई के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था और बिना किसी वैध लाइसेंस के पानी की पैकेजिंग की जा रही थी।
लाखों का माल जब्त, नमूने जांच के लिए भेजे
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने हजारों की संख्या में तैयार बोतलें और पैकेजिंग सामग्री जब्त की है। बोतलों पर लगे लेबल हूबहू असली ब्रांड जैसे दिखते थे, जिसमें फॉन्ट और रंग का भी ध्यान रखा गया था ताकि ग्राहक आसानी से धोखा खा जाएं।
विभाग ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की मिलावट और कॉपीराइट उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब किसी नामी ब्रांड की नकल कर नकली उत्पाद बेचने का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में बिसलेरी और एक्वाफिना जैसे ब्रांड्स की नकली बोतलें पकड़ी जा चुकी हैं। अक्सर शादी-समारोहों और छोटे दुकानदारों के जरिए ये नकली पानी सप्लाई किया जाता है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि पानी की बोतल खरीदते समय स्पेलिंग और सील की जांच जरूर करें। यदि किसी उत्पाद पर संदेह हो, तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें।