स्वतंत्र समय, ग्वालियर
एक व्यापारी के नाम पर हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से 30 लाख रुपए का फर्जी आईडी ( Fake ID ) से लोन निकाल लिया गया। घटना 16 जून 2023 सिटी सेंटर की है। दो दिन पहले व्यापारी अपना सिविल स्कोर स्टेटस चेक करवा रहे थे, तभी उनके नाम से 30 लाख रुपए का लोन चलने की खबर मिली।
Fake ID लोन केवायसी के लिए किया यूज
इस पर वह सिटी सेंटर हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस पहुंचे तो पता लगा कि व्यापारी की फर्जी आईडी ( Fake ID ) से लोन निकला है। इसमें उनका आधार कार्ड केवायसी में यूज किया गया है। इस पर व्यापारी आश्चर्य चकित रह गया। व्यापारी का कहना था कि इतना बड़ा लोन बिना डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, घर, अकाउंट व ऑफिस सत्यापन के कैसे दे दिया। पीडि़त ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच थाना में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल स्कोर स्टेटस चेकिंग के दौरान भनक लगी
सिटी सेंटर कैलाश विहार सत्यम ग्रीन पार्क निवासी संजीव पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा व्यापारी हैं। वह सिटी सेंटर से ही डीटीडीसी कोरियर कंपनी का संचालन करते हैं। दो दिन पहले संजीव अपना सिविल स्कोर स्टेटस चेक कर रहे थे, तभी पता लगा कि एक साल पहले उन्होंने हाउसिंग फाइनेंस एलआईसी से 30 लाख रुपए का लोन लिया है। यह देखते ही संजीव आश्चर्य चकित रह गए।
दफ्तर पहुंचे तो पता लगा कि लोन चल रहा है
उनका कहना था कि उन्होंने कोई लोन के लिए अप्लाय तक नहीं किया है। इस पर वह सिटी सेंटर स्थित हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के दफ्तर पहुंचे, तो यहां पता लगा कि उनके नाम एक लोन चल रहा है, जो उनके आधार कार्ड पर 16 जून 2023 को जनरेट हुआ है। इसके बाद और डिटेल निकाली गई तो जो आधार उसमें लगा था वह संजीव का था ही नहीं। उस पर फोटो उनका नहीं था। इसके बाद उनको पूरा माजरा समझ में आ गया कि उनके नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है।
बिना वैरिफकेशन कैसे जारी कर दिया लोन
जब संजीव ने हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के दफ्तर में जाकर पूछा कि आपने बिना वैरिफिकेशन लोन कैसे दे दिया। 30 लाख रुपए के लोन के लिए बैंक स्थायी पता का वैरिफिकेशन करता है। लोन लेने वाले के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट का वैरिफिकेशन के साथ ही कई प्रोसेस होती हैं। इन प्रोसेस के बिना कैसे लोन जारी कर दिया। पीडि़त ने एलआईजी के कर्मचारियों की इसमें मिलीभगत होना बताई है।
क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
ठगी का पता चलते ही संजीव शर्मा ने एसपी ग्वालियर से मामले की शिकायत की। जिसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस व्यक्ति ने फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज का उपयोग कर लोन निकाला है उसकी पहचान की जा रही है।