अभिनेता रजा मुराद की मौत की झूठी खबरें फैली, एक्टर ने शिकायत की दर्ज

हिंदी सिनेमा जगत में अपनी दमदार आवाज और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले दिगग्ज एक्टर रजा मुराद को भला कौन नहीं जानता है। फैंस उनकी आवाज के कायल है। एक्टर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में दमदार अभिनय किया और दर्शको का ध्यान खींचा।  उन्होंने पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए।

हाल ही में दिग्गज एक्टर ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अपनी मौत की झूठी खबर फैलने की शिकायत दर्ज की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी पोस्ट बनाकर वायरल की जा रही है। जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रजा मुराद ने कहा कि – वे पूरी तरह स्वस्थ है और जिंदा है, लेकिन वे बार-बार ऐसी अफवाहों का खंडन करते-करते थक चुके है। लोग मुझे उन पोस्ट की स्क्रीनशॉट भी भेज रहे है। मुझे दुनिया भर से फोन और संदेश आ रहे है। ये ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार और प्रशंसकों के लिए भी परेशानी का विषय बन गया है।
 दिग्गज  एक्टर रजा मुराद ने इन अफवाहों को शर्मनाक बताया और शिकायत दर्ज करते हुए मांग की कि ऐसी गैर-जिम्मेदार हरकत करने वालो पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ऐसे काम वही लोग करते है जो अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाते और सस्ती शोहरत के लिए इस तरह की हरकतें करते है।  
रजा मुराद की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केज दर्ज किया है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे सोशल मीडिया पर फैली इन फर्जी पोस्ट की जांच कर रहे है। रजा मुराद की शिकायत के बाद साइबर सेल की मदद से ये पता लगाया जा रहा है कि एक्टर के मौत की जुठी अफवाह किसने और कहां से फैलाई है।