स्वतंत्र समय, ग्वालियर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जागृति नगर में स्थित एक मकान में कुछ लोगों नकली नोट ( Fake notes ) छाप रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने जागृति नगर स्थित एक मकान की और नकली नोट छापने वालों को पकडऩे के लिये रैकी की गई। रैकी के दौरान पता चला कि जागृति नगर स्थित एक किराये के मकान में कुछ लोगों द्वारा नकली नोट छापे जा रहे हैं, जिस पर मकान में छापा डाला और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
छापे में 50,100,200 और 500 के Fake notes मिले
क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जब कमरे में जाकर देखा तो दो लोग वहां मौजूद मिले और वहां पर नकली नोट ( Fake notes ) छापने के काम में आने वाली सामग्री जिसमें कलर प्रिंटर, इंक, बटर पेपर, सहित अन्य सामान तथा 50,100,200 एवं 500 के नकली नोट मिले। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मौके पर मिले दोनों व्यक्तियों को पकडक़र पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम अंसार अली पुत्र फुंदन अली उम्र 27 साल निवासी ग्राम ऐंतार थाना पावई जिला भिण्ड हाल अतुल वर्मा का मकान जागृति नगर लक्ष्मीगंज जिला ग्वालियर एवं अशोक माहौर पुत्र सीताराम माहौर उम्र 36 साल निवासी ददरौआ जिला भिण्ड हाल त्रिलोक कुशवाह का मकान जागृति नगर लक्ष्मीगंज जिला ग्वालियर बताया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा लगभग एक माह पूर्व ही किराये पर कमरा लिया गया है और तब से ही वह 50,100,200 एवं 500 के नकली नोट छापकर बाजार में खपाने का काम कर रहे हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा हाल ही में लगभग दो लाख रूपये के नकली नोट की एक खेप को अशोकनगर भेजा गया था तथा दूसरी खेप को गुना भेजने की तैयारी थी। पुलिस टीम द्वारा उनसे अभी तक छापे गये नकली नोट तथा उनके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में अप0क्र0 58/24 धारा 178,179,180,181 बीएनएस-2023 का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।