इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी के घर गुरूवार रात को खाकी वर्दी में एक नकली टीआई पहुंचा। उसके कंधे पर तीन स्टार लगे है। उसने राजा के माता-पिता को खुद को राजा का दोस्त बताया। राजा की मां ने इस बारे में तत्काल अपने बेटो को सूचना दी। जब वे घर पहुंचे तो नकली टीआई ने उन्हें भी खुद को राजा का दोस्त बताया।
उसने कहा कि – राजा से उसकी मुलाकात 2021 में महाकाल मंदिर में हुई थी। उसने अपना नाम बजरंग लाला बताया और कहा कि वह रेलवे में पदस्थ है, उज्जैन में पोस्टिंग की बात बताई। उसने कहा कि वो राजा की मौत का दुख साझा करने आया है। लेकिन जब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने उससे उसकी पहचान और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह घबरा गया और बहस करने लगा।
इसके बाद देर रात राजेंद्र नगर पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। तत्काल मौके पर पुलिस राजा के घर पूछताछ के लिए पहुंची। पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची। विपिन रघुवंशी ने नकली टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
आपको बता दें कि पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह नकली टीआई राजस्थान में रतनगढ़ का रहने वाला बजरंग लाल जाट है। वह ना तो पुलिस अधिकारी है और ना ही रेलवे में पदस्थ है। उसके पास कोई नियुक्ति आदेश और ना ही पहचान पत्र है। बजरंगलाल नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने के इरादे से राजा रघुवंशी के घर पहुंचा था।