बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्ट, एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का आज दुखद निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में धीरज कुमार ने मूंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंति सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें निमोनिया के चलते एडमिट कराया गया था और वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। धीरज कुमार की सेहत में सुधार लाने के लिए उनके परिवार ने प्रार्थनाएं भी की। परिवार को उम्मीद थी कि धीरज कुमार जल्द ही ठीक होकर घर लौटेंगे।
आपको बता दें कि सन् 1965 में धीरज कुमार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट थे, जिसमें उनके साथ सुभाष घई और राजेश खन्ना भी थे। राजेश खन्ना उस शो के विजेता बने थे। साल 1970 से 1984 के बीच धीरज कुमार ने 21 पंजाबी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरा। जिसके बाद उन्होने हीरा पन्ना, रातों का राजा, सरगम, बहरूपिया, रोटी कपड़ा और मकान समेत कई हिंदी मूवीज मे काम किया।
केवल इतना ही नहीं फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी दमदार पहचान बनाई। धीरज कुमार ने दर्शकों को ओम नमः शिवाय, कहां गए वो लोग, अदालत, ये प्यार ना होगा कम, सिंहासन बत्तीसी और मायका जैसे लोकप्रिय शोज दिए ।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले ही एक्टर धीरज कुमार ने नवी मुंबई के खारघर में स्थित ISKCON मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सनातम धर्म के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की सराहना की थी। उस दौरान वो बिल्कुल ठीक नजर आए। तब उन्हें देखकर किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा कि वो आज हमारे बीच में नहीं होंगे।