बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में फराह खान अपने व्लॉग को लेकर हरिद्वार में योग गुरू बाबा रामदेव के आश्रम पहुंची थी। योग गुरू बाबा रामदेव से मुलाकात में उनका एक ऐसा हल्का-फुल्का साईड भी देखने को मिला, जो कैमरे पर कम ही देखने को मिलता है।
दरअसल, फराह खान के आश्रम दौरे के दौरान योग गुरू बाबा रामदेव ने पर्सनली फराह खान को विशाल मैदानों के आसपास बने मेडिटेशन सेंटर, सुंदर कॉटेज और विश्राम और आध्यात्मिक विकास के लिए डिज़ाइन किए गए शांत स्थान दिखाएं। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि – हमने लोगों के रहने के लिए महल और अपने लिए झोपड़ी। इस बात पर फराह खान ने चुटकी लेते हुए बाबा रामदेव की तुलना सलमान खान से करदी।
फराह खान ने मजाक में कहा कि – तो आप और सलमान खान एक ही है। वो भी 1 बीएचके में रहते है और बनाते है महल सबके लिए। ये सनुकर बाबा रामदेव दिल खोलकर हंसते हुए सहमति जताई और बोले – हा ये बात तो सही है। फराह खान ने बाबा रामदेव की यूथफुल एनर्जी और अट्रैक्टिव अपीयरेंस की तारीफ़ भी की।
साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव से मजाक में कहा कि – योग गुरू को बॉलीवुज जॉइन करना चाहिए। जिस पर बाबा रामदेव ने भी मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया – तो आप और सलमान खान एक ही है, वो भी 1BHK में रहता है और बनाए है महल सबके लिए। इस बातचीत में प्रशंसकों को योग गुरू के मिलनसार और चंचल व्यक्तित्व की एक दुर्लभ झलक दिखाई दी।